छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

गैर संकार्य विभाग के कार्मिक कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित

BHILAI:-भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा ऐसे कार्मिक जो कार्यस्थल में नवीनता, संसाधनों का बेहतर उपयोग, संगठनात्मक उद्देश्यों को पूरा करने के लिए उच्चतम स्तर के सुरक्षा मानकों को बनाये रखते हुए तकनीकी/प्रक्रियात्मक अनुशासन का पालन करने में असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन करते हंै, को प्रेरित करने और पहचान देने के लिए प्रतिमाह ÓÓकर्म शिरोमणि पुरस्कारÓÓ प्रदान किया जाता है। इसी क्रम में गैर संकार्य विभाग के कार्मिक श्री मुकुरू राम, स्टॉफ अटेण्डेंट, कार्मिक कार्यालय-ब्लास्ट फर्नेस एवं श्री सपन चन्द्र डे, वरिष्ठ भंडार पाल, स्टोर्स विभाग को माह दिसम्बर-2019, भागवत, वरिष्ठ तकनीशियन, नगर सेवाएँ विभाग, सुश्री संगीता सिन्हा, वरिष्ठ स्टॉफ सहायक, कार्मिक रेल मिल को माह जनवरी-2020 एवं राजेन्द्र कुमार वर्मा, अनुभाग अधिकारी, अधिकारी स्थापना विभाग को माह फरवरी-2020 के लिए कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन  एस के दुबे द्वारा सम्मानित किया गया। इस पुरस्कार योजना में पुरस्कृत कार्मिकों को सम्मान के रूप में प्रबंधन द्वारा उत्कृष्टता प्रमाण-पत्र, स्मृति चिन्ह तथा कार्मिक की पत्नी के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान किया जाता है। साथ ही पुरस्कार विजेता की तस्वीर उनके विभाग के नोटिस बोर्ड में प्रदर्शित की जाती है।   इस कार्यक्रम का आयोजन इस्पात भवन सभागार में किया गया। कार्यक्रम में पी कुलकर्णी, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी सामग्री प्रबंधन, डी पी सतपथी, मुख्य महाप्रबंधक कार्मिक, पी के घोष, मुख्य महाप्रंबंधक (नगर प्रशासन),  उत्पल डे, महाप्रबंधक प्रभारी (स्टोर्स), ए के साहू, महाप्रबंधक (कार्मिक-गैर संकार्य एवं खदान), दिनेश कुमार, महाप्रंधक नगर सेवाएँ, राजेश चावला, महाप्रबंधक स्टोर्स, सुश्री शिखा दुबे, मनजीत सिंह, प्रबंधक नगर सेवाएँ उपस्थित थे।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button