कोरोना संकट में जो डाक्टर, नर्स व अन्य पैरामेडिकल स्टाफ कार्य कर रहे हैं। हम उनको सलाम करते हैं क्योंकि ये लोग 12 घंटे पीपीई किट पहनकर बिना खाये पीए और बिना शौचालय गए कोविड-19
सबका संदेस न्यूज़
कोरोना संकट में जो डाक्टर, नर्स व अन्य पैरामेडिकल स्टाफ कार्य कर रहे हैं। हम उनको सलाम करते हैं क्योंकि ये लोग 12 घंटे पीपीई किट पहनकर बिना खाये पीए और बिना शौचालय गए कोविड-19 से संक्रमित रोगियों का उपचार कर रहे हैं जबकि इन लोगों को सात दिन लगातार ड्यूटी करने के उपरांत 14 दिन खुद को क्वारंटाइन करने बाद ही करीब 21 दिन बाद अपने घर आते है और परिजनों से मिलते हैं। यह इनका त्याग ही है और सेवा भावना है जो इन्हें फ्रंट लाइन कोरोना वारियर्स बना रही हैं और हम इनके जज्बे व काम को सलाम करते हैं। यह बात नगर निगम जम्मू के चेयरमैन बलदेव सिंह बलोरिया ने कही। बलोरिया डाक्टर, नर्स व अन्य पैरामेडिकल स्टाफ के कर्मियों को सम्मानित कर रहे थे जो इन दिनों एसएमजीएस अस्पताल व जीएमसी अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। बलोरिया ने इन लोगों को सम्मानित करते हुए कहा कि इन लोगों को अपने परिवार से पहले अपने ड्यूटी से प्यार है क्योंकि जिन हालात में ये लोग कार्य कर रहे हैं वो सबसे खतरनाक हैं और छोटी सी चूक इन लोगों को मौत के मुहाने तक ले जा सकती हैं। जिस प्रकार एक जवान बार्डर पर दुश्मन की
गोलियों के बीच देश की रक्षा करता है उसी प्रकार हमारे ये डाक्टर, नर्स व अन्य पैरामेडिकल स्टाफ के लोग देश के अंदर फैले इस कोरोना दुश्मन को मात देने व अपने लोगों की जान बचाने के लिए दिन रात कार्य कर रहे हैं। बलोरिया ने कहा कि हमें इनका सम्मान करना चाहिए और हमारे आसपास जहां पर कोई स्वास्थ्य कर्मी है हमें उसका दिल से सम्मान करना हैं।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100