देश दुनिया

IRCTC पर शुरू हुई स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग, 10 मिनट में ही बिके इस रूट के AC-1 और AC-3 के टिकट | nation – News in Hindi

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने 12 मई से चलने जा रही 15 ट्रेनों की बुकिंग सोमवार शाम 6 बजे से शुरू कर दी है. ये बुकिंग शुरू होने के कुछ ही मिनट में हावड़ा-दिल्ली ट्रेन (Howrah-Delhi Train) के एसी-1 और एसी-3 के सभी टिकट बिक गए. इतना ही नहीं भुवनेश्वर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन (Bhubneswar-New Delhi Special Train) के एसी-1 और एसी-3 सभी टिकट आधे घंटे से भी कम समय में बिक गए.

भारतीय रेलवे की इन ट्रेनों के लिए बुकिंग शुरू करने का समय पहले 4 बजे का रखा था लेकिन आईआरसीटीसी (IRCTC) वेबसाइट में आई तकनीकी खामी के चलते ये बुकिंग शुरू नहीं हो सकी. इसके बाद बुकिंग शाम 6 बजे से शुरू हुई थी हालांकि लोड बढ़ जाने से ये 6 बजे के बाद भी काफी रुककर काम कर रही थी जिसके बाद भी इतनी तेजी के साथ बिक गए. आईआरसीटीसी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक हावड़ा-नई दिल्ली ट्रेन मंगलवार को शाम 5 बजकर 5 मिनट पर निकलेगी.

इन रूटों पर बुक हो चुके लगभग सभी टिकट
हावड़ा-नई दिल्ली रूट पर 12 और 13 मई का रिजर्वेशन कुछ ही मिनटों में पूरा हो गया जबकि थर्ड एसी का किराया 1900 रुपये, सेकंड एसी का 2700 रुपये और फर्स्ट क्लास का किराया 4595 रुपये है.वहीं मुंबई सेंट्रल से नई दिल्ली की ट्रेन के 12 से 16 मई तक के सभी टिकट बुक हो चुके हैं. इस रूट पर थर्ड एसी का किराया 1855 रुपये, सेकेंड एसी का किराया 2645 रुपये और फर्स्ट एसी का किराया 4495 रुपये है.

पटना से नई दिल्ली की ट्रेन के टिकट भी तेजी से बुक हो रहे हैं. इस रूट पर थर्ड एसी का किराया 1535 रुपये, सेकेंड एसी का किराया 2170 रुपये और फर्स्ट एसी का किराया 3660 रुपये तय किया गया है.

नई दिल्ली से बिलासपुर की ट्रेन की 12 मई की बुकिंग पूरी हो चुकी है. ये ट्रेन 12 के बाद 16 मई को चलेगी जिसकी फिलहाल कुछ सीटें अभी भी बची हैं.

चलाई जा रहीं 15 जोड़ी ट्रेनें 

बता दें भारतीय रेलवे ने रविवार को ही नई दिल्ली से देश के विभिन्न हिस्सों के लिए ट्रेन चलाने की घोषणा की है. भारतीय रेल ने रविवार को कहा कि उसकी योजना 12 मई से चरणबद्ध तरीके से यात्री ट्रेन सेवाएं शुरू करने की है, और शुरुआत में चुनिंदा मार्गों पर 15 जोड़ी ट्रेनें (अप-एंड-डाउन मिलाकर 30 ट्रेनें) चलायी जाएंगी. शुरुआत में सभी 15 राजधानी ट्रेनों के मार्गों पर वातानुकुलित सेवाएं शुरू होंगी और उनका किराया सुपर-फास्ट ट्रेनों के समान होगा.

ये विशेष ट्रेनें नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलेंगी और डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू-तवी को जाएंगी.

रेलवे की ओर से दी गईं ये हिदायतें
रेलवे की ओर से कहा गया है कि यात्रियों को थर्मल स्क्रीनिंग (शरीर के तापमान की जांच) के लिए कम से कम डेढ़ घंटे पहले रेलवे स्टेशन पहुंचना होगा. इसके साथ ही रेलवे की ओर से सभी यात्रियों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने और उसका उपयोग करने की सलाह दी गई है. रेलवे की ओर से हिदायत दी गई है कि बेहतर होगा यात्री अपनी चादर, भोजन और पानी साथ लेकर आएं, यात्रा के दौरान रेलवे उन्हें सिर्फ सूखा रेडी-टू-ईट भोजन और गर्म पानी देगा, जिसका उन्हें भुगतान करना होगा.



Source link

Related Articles

Back to top button