देश दुनिया

लॉकडाउन के बीच RBI ने रद्द किया इस बैंक का लाइसेंस, लाखों खाताधारकों के पैसे अटके-CKP COOP BANK LTD rbi cancelled ckp bank Licences Know what about customers do | mumbai – News in Hindi

लॉकडाउन के बीच RBI ने रद्द किया इस बैंक का लाइसेंस, लाखों खाताधारकों के पैसे अटके

सवा लाख खाताधारकों के पैसों पर संकट गहराया

सीकेपी सहकारी बैंक (CKP Cooperative Bank Limited) का लाइसेंस रद्द कर दिया है. मनीकंट्रोल के मुताबिक, इसकी वजह से बैंक के करीब सवा लाख खाताधारकों पर संकट खड़ा हो गया है

 मुंबई. भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने सीकेपी सहकारी बैंक (CKP Cooperative Bank Limited) के ग्राहकों को झटका देते हुए बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है. मनीकंट्रोल के मुताबिक, इसकी वजह से बैंक के करीब 11500 जमाकर्ताओं-निवेशकों और सवा लाख के करीब खाताधारकों पर संकट खड़ा हो गया है और बैंक की 485 करोड़ रुपये की एफडी (Fixed Deposit) भी अधर में अटक गई है.

आरबीआई साल 2014 से ही लगातार बैंक पर प्रतिबंध की अवधि को बढ़ा रहा है. इसके पहले 31 मार्च को अवधि बढ़ाकर 31 मई की गई थी. परंतु आरबीआई ने उसके पहले ही बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है.

क्या रद्द हुआ  बैंक (CKP Cooperative Bank Limited) का लाइसेंस- मनीकंट्रोल को सूत्रों से मिली जानकाारी के मुताबिक, सीकेपी सहकारी बैंक (CKP Cooperative Bank Limited)  की नेटवर्थ में गिरावट इसके लाइसेंस रद्द करने का कारण बनी है. ऑपरेशनल मुनाफा होने के बावजूद नेट वर्थ में गिरावट होने के कारण बैंक का लाइसेंस रद्द किया है.

>> मुंबई के दादर में CKP-Bank का मुख्यालय है. महाराष्ट्र टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक बैंक का घाटा बढ़ने और नेट वर्थ में बड़ी गिरावट आने के कारण बैंक के लेन-देन पर साल 2014 में प्रतिबंध लगाया गया था. उसके बाद से कई बार बैंक का घाटा कम करने का प्रयत्न किया गया.>> इसके लिए निवेशकों-जमाकर्ताओं ने भी प्रयत्न किया था. इन्होंने ब्याज दर में कटौती की थी. ब्याज दर 2 प्रतिशत तक लाई गई थी.

>> कुछ लोगों ने अपने एफडी को शेयर में निवेश कर लिया था और कुछ हद तक उसके परिणाम भी दिखाई देने लगे थे.

>> बैंक का घाटा कम हो रहा था परंतु ऐसे में आरबीआई ने सीकेपी बैंक का लाइसेंस रद्द करके निवेशकों को बड़ा झटका दिया है.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए Mumbai से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 2, 2020, 9:33 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button