कोरोना के खिलाफ जंग में PM मोदी ने की क्या बड़ी गलती? जानिए क्या बोले राहुल | covid-19 fight pm narendra modi missing question congress rahul gandhi answer | nation – News in Hindi
राहुल गांधी ने कहा, लॉकडाउन कोरोना का इलाज नहीं (फाइल फोटो)
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से जब सवाल किया गया कि कोरोना के खिलाफ जंग में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से कहां कमी रह गई और वो कौन सी बड़ी गलती कर गए? जानिए इसका कांग्रेस नेता ने क्या जवाब दिया.
इसके जवाब में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, ‘जिस दिन Covid-19 को हिंदुस्तान ने हरा दिया, उस दिन बताऊंगा कि कमी कहां रह गई. आज मैं कंस्ट्रक्टिव सलाह देना चाहता हूं. मैं तूतू-मैं-मैं में नहीं पड़ना चाहता.’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘मैं नरेंद्र मोदी की बहुत बातों से अहसमति हूं लेकिन यह वक्त बहस करने का नहीं. राहुल ने कहा कि किसी को डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अगर हम एकजुट होकर इस महामारी से लड़ना है, तभी भारत इसे आसानी से हराने में कामयाब होगा.’
‘लॉकडाउन कोई इलाज नहीं’
राहुल गांधी ने कहा, ‘लॉकडाउन एक पॉज बटन है ना कि इलाज. जब हम लॉकडाउन के बाहर आएंगे तो फिर से वायरस के गिरफ्त में आने की आशंका है. लॉकडाउन के जरिए सरकार को समय मिला ताकि वह संसाधनों को जुटा सके जिससे कोरोना का मुकाबला कर सके.’ राहुल ने कहा कि सरकार को मेरी सलाह है कि वह ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग करे. उन्होंने कहा, ‘कोविड वायरस से लड़ने के लिए हमारी मेन फोर्स जिला और राज्य की इकाईयां हैं. केरल, वायनाड में प्रगति है, वो जिला इकाई की कार्यप्रणाली का असर है.’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चाहिए कि वह जिला इकाईयों को सुदृढ़ करें.बीते दिनों सरकार द्वारा सांसद निधि अगले दो साल तक लिए स्थगित किये जाने पर राहुल ने कहा, ‘इस गंभीर स्थिति में यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है. मेरा मुख्य सुझाव है कि सरकार रणनीति से काम करे. लॉकडाउन से बात नहीं बनी बल्कि सिर्फ टली है. स्टेट्स की GST उनको मुहैया कराई जाए.’ राज्यों को दिये गये पैकेज पर राहुल ने कहा कि जिस स्पीड से पैसा पहुंचना चाहिए वह नहीं हो रहा है.
रणनीति के तहत करना होगा काम
राहुल ने कहा, ‘बेरोजगारी आने वाली है. सरकार को इसके प्रति तैयारी करनी चाहिए. देश में दो तरह के जोन बनने चाहिए एक हॉटस्पॉट जोन हो और दूसरा नॉन हॉटस्पॉट. छोटे उद्ममियों की मदद करनी होगी.’ राहुल ने कहा, ‘कई लोगों से बातचीत में यह बात सामने आई कि कोविड पर नियंत्रण नहीं किया जा सकता है बल्कि इसका प्रबंधन करना होगा.’ प्रवासी मजदूरों के मुद्दे पर राहुल ने कहा कि कई गलतियां की गईं जो अब बड़ी समस्या बन गई है. केंद्र को इस पर रणनीतिक तौर से काम करना होगा. अनाज के मुद्दे पर राहुल ने कहा कि देश में अनाज की कमी होने वाली है और सरकार को इसकी तैयारी करनी होगी. कोविड की लड़ाई के लिए हमें दलीय निष्ठा से ऊपर उठकर काम करना होगा.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 16, 2020, 6:32 PM IST