छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

अभी भी कई संस्थाने कोरोना को लेकर कर रहे है घोर लापरवाही जिम,ब्यूटी पार्लर, सेलून, होटल,छात्रावास रखे थे चालू जानकारी मिलते ही निगम ने कराया इनको जबरिया बंद

दुर्ग। कोरोना वायरस छग में भी दस्तक दे दी है। एहतियात के तौर पर कलेक्टर ने जिले में धारा 144 लागू कर दिया है, सभी ब्यूटीपार्लर, सेलून, जिम, स्कूल, कॉलेज सहित भीड़ भाड़ वाले इस प्रकार के संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया है, लेकिन इसके बावजूद भी ब्यूटीपार्लर, सेलून, जिम सहित अन्य इस प्रकार के संस्थान कानून का उल्लंघन कर, अपनी संस्थाने चालू रख घोर लापरवाही का कार्य कर रहे है। इसकी जानकारी मिलते ही दुर्ग निगम की टीम ने सुमीत बाजार सहित शहर के 15 ब्यूटीपार्लरों, सेलूनों और कई जिमों और होटलों तथा छात्रावासों को बंद नही करने पर कानूनी कार्यवाही की धमकी दी जब जाकर ये लोग अपनी संस्थानों को बंद किये।

निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार नोवल कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के अंतर्गत निगम अमला ने पुलगांव वार्ड में स्थित सुमित बाजार को बंद कराया गया है। कल बंद किये गये डी मार्ट का आयुक्त बर्मन ने निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया गया। वहीं निगम अमला ने शहर के अनेक स्थानों पर संचालित 15 ब्यूटीपार्लर, ओर सेलून को बंद कराया गया। दुकानदारों को शासन के आदेशों का पालन करने आवश्यक निर्देश दिये गये। स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, दरोगा सुरेश भारती, आनंद करोसिया, ईश्वर वर्मा, शशी यादव, चंदन मनहरे, व अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा नोवल कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए शासन के आदेशानुसार अनेक प्रयास किया जा रहा हैं इस दिशा में आज ऐसे स्थान जहॉ अधिक संख्या में लोग एकत्र होते हैं एैसे पुलगांव स्थित सुमित बाजार में निगम अमला ने पहुॅचकर उनसे दुकान बंद करने अनुरोध किये। इसके अलावा पोटिया, आदर्श नगर, महाराजा चैक, कसारीडीह, केलाबाड़ी में बुल्स जिम, श्री छात्रावास आदर्श नगर, महेश छात्रावास, आनंद छात्रावास, गोकुल होटल, चंद्राकर छात्रावास, शंकर होटल, शिव दीपक छात्रावास, आरके0 सेलून, आदर्श जेन्ट्स ब्यूटीपार्लर, मार्डन शहनाज ब्यूटीपार्लर, एस.वेदिका ब्यूटीपार्लर, उायमंड ब्यूटीपार्लर, द सिटी हेयर सेलून, एवं अन्य छोटे सेलून को बंद कराया गया।

यहाँ भी देखे ..

Related Articles

Back to top button