छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

एक ही दिन में 3 जगहसें पर अवैध प्लाटिंग एवं मार्ग संरचना को लेकर निगम ने की कार्यवाही

भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई के वार्ड नं. 16 प्रगति नगर कुरूद एवं वार्ड क्रमांक 26 हाउसिंग बोर्ड दलीप परिसर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर किए जा रहे अवैध प्लाटिंग पर शुक्रवार को कार्यवाही की गई। जोन क्रमांक 02 क्षेत्र अंतर्गत किए जा रहे अवैध प्लाटिंग पर अनाधिकृत रूप से सीमेंट का घेरा, मुरूम से बनाए गए मार्ग संरचना एवं चूना लाइन को जेसीबी से हटाया गया। मौके से 08 ट्रिप मुरूम जप्त किया गया! आज की कार्यवाही में वार्ड क्रमांक 26 हाउसिंग बोर्ड दलीप परिसर के बाजू रंगोली साड़ी सेंटर के पीछे सतीश गुप्ता द्वारा बाउंड्री वाल तथा मार्ग संरचना के लिए मौके पर लगभग 10 डंपर मुरूम पाया गया नगर निगम के अमले द्वारा बाउंड्री वॉल को ध्वस्त कर चार ट्रिप मुरूम की जब्ती करते हुए मार्ग संरचना को हटाया गया! वार्ड क्रमांक 16 कुरूद प्रगति नगर, नकटा तालाब, ढांचा भवन साईं मंदिर के पास लगभग 12 एकड़ की अवैध रूप से प्लाटिंग की जानकारी प्राप्त होने पर अवैध निर्माण पर कार्यवाही करते हुए सामग्री रखने के लिए बनाए गए स्टोर को हटाने के साथ ही मार्ग संरचना एवं सीमेंट पोल को ध्वस्त किया गया! निगम भिलाई द्वारा अवैध निर्माणकर्ता, अवैध रूप से प्लाटिंग पर लगाम कसने हेतु कार्यवाही की जा रही है। इसके पूर्व भी कुरूद क्षेत्र और शांतिनगर में इंदू आईटी स्कूल के पीछे, बाबादीपसिंह नगर तथा आर्यनगर कोहका में इसी प्रकार की अवैध प्लाटिंग व शासकीय जमीन पर निर्माण करने वालों पर कार्यवाही की गई थी। आज वार्ड क्रमांक 10 शांति नगर इंदु आईटी स्कूल के पीछे अज्ञात व्यक्तियों द्वारा नाले को मलमा से दबाकर कब्जा करते हुए कच्ची सड़क निर्माण को भी हटाने की कार्यवाही प्रारंभ की गई इस दौरान एक व्यक्ति विजय सिंह चौहान द्वारा जेसीबी के चालक से दुर्व्यवहार किया गया, विजय सिंह को निगम की टीम ने समझाइश दी और कहा कि सरकारी कार्य में बाधा न डालें! बता दें कि नाले में मलमा डालने के कारण नाले का प्रवाह रुक गया है जिसकी शिकायत आने पर आज कार्रवाई प्रारंभ की गई इस दौरान अतिरिक्त तहसीलदार योगेंद्र वर्मा ने स्थल का सीमांकन राजस्व निरीक्षक से कराए जाने के निर्देश दिए हैं!

निगम भिलाई द्वारा वार्ड 26 हाउसिंग बोर्ड एवं वार्ड 16 कुरूद प्रगति नगर ढांचा भवन साईं मंदिर के पास के क्षेत्र में अवैध रूप से बड़े पैमाने पर प्लाटिंग करने वाले पर सख्त कार्यवाही करने 2 जेसीबी, 3 हाइवा व 01 ट्रेक्टर के साथ निगम की टीम पहुंची। निगमायुक्त ने अवैध प्लाटिंग, अवैध कब्जा एवं अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश समस्त जोन आयुक्तों को दिए हैं तथा दल का गठन भी किया गया है। आयुक्त के निर्देश के पालन में जोन आयुक्त जोन क्रमांक दो सुनील अग्रहरि द्वारा आज प्रगति नगर कुरूद एवं हाउसिंग बोर्ड रंगोली साड़ी सेंटर के समीप क्षेत्र में अवैध रूप से किए गए प्लाटिंग पर कार्यवाही की गई है। निगम का अमला छत्तीसगढ नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम 1973 की धारा 37 के विभिन्न उप नियमों के प्रावधानों के तहत एवं छत्तीसगढ नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 308 के तहत प्रगति नगर कुरूद क्षेत्र एवं वार्ड क्रमांक 26 हाउसिंग बोर्ड में अवैध रूप से किए जा रहे प्लाटिंग पर कार्यवाही करने निगम के अधिकारी, कर्मचारी, उडऩदस्ता की टीम के साथ पहुंचे और मार्ग संरचना, पोल से किया गया घेरा को ध्वस्त किया। निगम प्रशासन ने आमजन से अपील किया है कि भूखंड क्रय-विक्रय करने से पहले अच्छी तरह जांच पड़ताल करना अत्यंत आवश्यक है, अवैध भूखंडों का क्रय-विक्रय करने पर अनावश्यक रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। कार्यवाही के दौरान अतिरिक्त तहसीलदार योगेंद्र वर्मा, उपायुक्त अशोक द्विवेदी एवं टीपी लहरें, जोन आयुक्त जोन क्रमांक 2 सुनील अग्रहरि, प्रभारी शिक्षा अधिकारी वाई राजेंद्र राव, सहायक अभियंता कुलदीप गुप्ता, उप अभियंता निकहट सबरीन एवं रीमा हुमने, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग से वरिष्ठ शोध सहायक अनूप गड़े, अंजनी सिंह, विनोद पाण्डेय, मदन तिवारी सहित निगम भिलाई के अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button