छत्तीसगढ़
रोड मरम्मत कार्य हेतु परसदा समपार (फाटक) बंद रहेगी |

रोड मरम्मत कार्य हेतु परसदा समपार (फाटक) बंद रहेगी |
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू की रिपोर्ट/:- 07 दिसम्बर 2025/ रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत गतौरा-जयरामनगर के मध्य किमी 706 /20A-22A पर स्थित मानव सहित समपार संख्या 361 (परसदा फाटक) को दिनांक 08 दिसम्बर (सोमवार ) 2025 रात्रि 06 बजे से दिनांक 09 दिसम्बर (मंगलवार ) 2025 सुबह 08 बजे तक रोड मरम्मत कार्य हेतु सड़क यातायात के लिए बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
उक्त समपार पर मरम्मत कार्य के दौरान सड़क यातायात के लिए वैकल्पिक मार्ग जयरामनगर फाटक से उपलब्ध है।
रेल प्रशासन आम जनता को होने वाली असुविधा के लिए खेद प्रकट करता है एवं सहयोग की आशा करता है ।





