छत्तीसगढ़

NTPC सीपत राख आधारित उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देकर पर्यावरण संरक्षण के लिए कृतसंकल्प

NTPC सीपत राख आधारित उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देकर पर्यावरण संरक्षण के लिए कृतसंकल्प

छत्तीसगढ़ बिलासपुर से भूपेंद्र साहू की रिपोर्ट/ दिनांक 28.11.2025 को एनटीपीसी सीपत द्वारा बिलासपुर में राख से निर्मित विभिन्न उत्पादों पर एक सेमिनार आयोजित किया गया। इस सेमिनार का उद्देश्य भवन निर्माण में राख आधारित उत्पादों के प्रभावी, दक्ष एवं पर्यावरण–अनुकूल उपयोग को बढ़ावा देना था।

कार्यक्रम का उद्घाटन जिला कलेक्टर बिलासपुर संजय अग्रवाल, एसएसपी रजनेश सिंह, नगर निगम आयुक्त (आइएएस ) अमित कुमार, एनटीपीसी सीपत के परियोजना प्रमुख वी. के. पांडेय तथा क्रेडाई अध्यक्ष सुशील पाटेरिया द्वारा दीप प्रज्वलन एवं ईंट के आकार में विशेष रूप से तैयार केक काटकर किया गया।

सेमिनार में पीडब्लूडी, सीपीडब्लूडी, नगर निगम, क्रेडाई, बिलासपुर बिल्डिंग एसोसिएशन, रेलवे, तथा विभिन्न आर्किटेक्ट्स, कॉन्ट्रैक्टर्स एवं आरएमसी प्लांट प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस दौरान राख आधारित उत्पादों जैसे ब्रिक्स, इंटरलॉकिंग वॉल ब्लॉक्स, विभिन्न आकारों व वजन के एग्रीगेट्स, पेवर ब्लॉक, फ्लोर टाइल्स, पार्क बेंच, पार्क टेबल आदि के उपयोग पर विस्तार से चर्चा की गई।

कार्यक्रम का समापन एनटीपीसी सीपत के महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) सुरोजित सिन्हा के संबोधन के साथ हुआ।

यह प्रचार–प्रसार कार्यक्रम राख आधारित उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देकर पर्यावरण संरक्षण के लिए एनटीपीसी सीपत द्वारा किए जा रहे प्रयासों को सफलतापूर्वक प्रदर्शित करने में अत्यंत सफल रहा।

Related Articles

Back to top button