युवती से छेड़छाड़ करने वाले 3 आरोपियों के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस का प्रहार। आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल।

युवती से छेड़छाड़ करने वाले 3 आरोपियों के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस का प्रहार। आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल।
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट। महिला एवं बच्चों के विरुद्ध अपराधों में त्वरित कार्रवाई जारी
प्रार्थिया द्वारा थाना कोटा में उपस्थित होकर लिखित आवेदन के माध्यम से रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि दिनांक 19.11.2025 को कॉलेज से घर जाते समय आरोपी तुषार साहू, कोमल साहू एवं हितेश साहू ने रास्ता रोककर जबरदस्ती छेड़छाड़ की तथा मना करने पर गाली-गलौज की।
प्रार्थिया की शिकायत पर तत्काल थाना कोटा में धारा 74, 296, 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना प्रारंभ की गई।
24 घंटे के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह ने तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए जिस पर कोटा पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर निम्न आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया,
- तुषार उर्फ छोटू साहू, पिता विजय साहू, उम्र 22 वर्ष, साकिन डोगरीपारा, थाना कोटा
- कोमल साहू, पिता रविशंकर साहू, उम्र 19 वर्ष, साकिन फिरंगीपारा, कोटा
- नितेश साहू, पिता रवि कुमार शंकर साहू, उम्र 25 वर्ष, साकिन फिरंगीपारा, थाना कोटा, जिला बिलासपुर
सभी आरोपियों को विधिवत कार्यवाही उपरांत न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
आपराधिक इतिहास
जांच के दौरान यह भी ज्ञात हुआ कि आरोपियों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है—
तुषार साहू – 12 अपराध पंजीबद्ध है।
नितेश साहू – 03 अपराध पंजीबद्ध है।
कोमल साहू – 04 अपराध पंजीबद्ध है।
उक्त सभी आरोपियों की थाना कोटा में गुंडा फाइल भी खोली गई है ।
उद्देश्य : महिला सुरक्षा सर्वोपरि
बिलासपुर पुलिस द्वारा छेड़छाड़, मारपीट एवं महिलाओं तथा बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों पर कठोर और त्वरित कार्रवाई निरंतर की जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर का संदेश: महिलाओं के साथ छेड़छाड़, उत्पीड़न और हिंसा करने वालों को किसी भी परिस्थिति में बख्शा नहीं जाएगा। समाज में भयमुक्त वातावरण बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
