छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी लोगों की समस्याएं

कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी लोगों की समस्याएं

अधिकारियों को समस्याओं का संवेदनशीलता से निराकरण करने दिए निर्देश
बिलासपुर, 01 जुलाई 2025/कलेक्टर संजय अग्रवाल ने आज साप्ताहिक जनदर्शन में दूर-दराज से आये लोगों की समस्याएं सुनी। कलेक्टर ने सभी की समस्याओं को इत्मीनान से सुना। निराकरण योग्य आवेदनों का मौके पर ही संबंधित अधिकारियों द्वारा निराकरण किया गया। साप्ताहिक जनदर्शन में लोगों ने कलेक्टर से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन दिए। कलेक्टर ने त्वरित निराकरण के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।
साप्ताहिक जनदर्शन में आज सीपत तहसील के ग्राम देवरी के किसानों ने खेतों तक पहुंचने वाले रास्ते पर आहाता निर्माण को राकने और रास्ता दिलाने संबंधी आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि एनटीपीसी द्वारा खेतों तक जाने वाले रास्ते पर आहाता निर्माण होने से ट्रेक्टर के आने-जाने हेतु रास्ता बंद हो गया है। कलेक्टर ने आवेदन एसडीएम मस्तूरी को भेजते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। मस्तूरी विकासखंड के ग्राम किरारी निवासी दिव्यांग रमेश कुमार लाश्कर एवं ग्राम सरगवां निवासी दिव्यांग पुरानिक राम मनहर द्वारा अपने-अपने मोटराइज्ड ट्राइसिकल में बैटरी लगवाने संबंधी आवेदन दिए। उन्होंने बताया कि ट्राइसिकल से उन्हें बहुत सुविधा होती थी परन्तु बैटरी खराब होने से असुविधा हो रही है। कलेक्टर ने आवेदन समाज कल्याण विभाग के उप संचालक को भेजते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
तखतपुर ब्लॉक के ग्राम विजयपुर निवासी गीताराम ने अपने स्वामित्व की जमीन पर कब्जा दिलाने संबंधी आवेदन दिया। इस मामले को एसडीएम तखतपुर देखेंगे। ग्राम भीमपुरी निवासी पाल दास वैष्णव ने अपने बच्चों के जाति एवं निवास प्रमाण पत्र बनवाने संबंधी आवेदन दिया। कलेक्टर ने आवेदन एसडीएम तखतपुर को भेजते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। जूना बिलासपुर निवासी श्रीमती गायत्री बाई गुप्ता ने जांजी सेवा सहकारी समिति द्वारा धान खरीदी-बिक्री संबंधी जानकारी नहीं देने की शिकायत कलेक्टर से की। दुर्गा बाई सूर्यवंशी ने महतारी वंदन की राशि 4 माह से प्राप्त नहीं होने संबंधी शिकायत कलेक्टर से की। कलेक्टर ने आवेदन महिला बाल विकास विभाग के सीडीपीओ को भेजते हुए मामले का परीक्षण करने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button