गुरू घासीदास जी का पशुओं के प्रति भी गहरा प्रेम
अहिवारा – आज 12 जनवरी2020 को गृह विधानसभा अहिवारा के ग्राम पंचायत गिरहोला स्थित मिनी गिरौदपुरी सतनाम धाम में गुरुपर्व के अवसर पर जगत गुरु रुद्र कुमार जी (लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोघोग मंत्री छ.ग. शासन का आगमण हुआ सत समाज द्वारा आयोजित बाबा गुरु घासीदास जी के 263वी जयंती समारोह में समस्त संत समाज सहित गुरु बाबा घासीदास जी के गुरुगद्दी व चरणपादुका की पूजा अर्चना कर व जैतखाम में पालो चढ़ाकर समस्त मानव समाज के कल्याण हेतु आशीर्वाद लिया।
इस समारोह में सत समाज को बाबाजी के जीवन कृति गुरू बाबा घासीदास जी ने दुनिया को सत्य, अहिंसा और सामाजिक सद्भावना का मार्ग दिखाया। गुरू बाबा घासीदास जी के उपदेश समस्त मानव जाति के लिए अनुकरणीय हैं। उन्होंने सम्पूर्ण मानव जाति को ’मनखे-मनखे एक समान’ के प्रेरक वाक्य के साथ यह संदेश दिया कि सभी मनुष्य एक समान है। गुरू घासीदास जी ने अपने उपदेशों के माध्यम से दलित-शोषित समाज कोे कुरीतियों, रूढ़ियों से दूर कर उनके नैतिक और चारित्रिक विकास का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है। गुरू बाबा घासीदास जी ने लोगों को मानवीय गुणों के विकास के लिए रास्ता दिखाया और उनमें नैतिक मूल्यों की पुनर्स्थापना की। गुरू घासीदास जी का पशुओं के प्रति भी गहरा प्रेम था। हम सबको गुरू बाबा घासीदास जी के सतसंदेशों को अनुसरण कर चारो ओर फैलाने की जरूरत है, जिससे समानता, समरसता और सत्यनिष्ठा का वातावरण बना रहे।