केशकाल: चकमा देने की फिराक में था छेड़छाड़ का आरोपी, पुलिस को लग गयी भनक
कोंडागाँव/केशकाल । स्थानीय केशकाल न्यायालय परिसर से छेड़छाड़ का एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर रफूचक्कर होने की फिराक में था और न्यायलय परिसर से बाहर निकल चुका था, लेकिन पुलिस के जवान समय रहते आरोपी के मनसूबे को भांप गये और आरोपी मानुराम मंडावी को पकड़ वापिस अपनी गिरफ्त में ले लिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरोपी मनुराम को केशकाल न्यायालय में पेश करने हेतु लाया गया था। इस आरोपी के द्वारा पुलिस की आँख में धूल झोंककर फरार होने की कोशिश से न्यायालय परिसर में हड़कंप मच गया और पुलिस के जवान तुरंत हरकत में आते हुए आरोपी को पकड़ कर कोर्ट में पेश करने के तुरंत बाद उसे जगदलपुर ले जाया गया।
ज्ञात हो कि, धनोरा थाना में मई 2019 में स्वास्थ्य विभाग की एक महिला के घर में जबरदस्ती घुसकर छेड़छाड़ करते हुए उसके कान को काट कर फरार हो गया था। जिसे पुलिस ने पकड़कर जेल भेज दिया इसी केश के सिलसिले में शुक्रवार को जगदलपुर से केशकल न्यायालय लाया गया था।