छत्तीसगढ़

भारती नीरज माली : इस चुनाव को अकेले मै जीत नही सकती, आप साथ देंगे तो मै हार नही सकती।

भारती नीरज माली : इस चुनाव को अकेले मै जीत नही सकती, आप साथ देंगे तो मै हार नही सकती।
सहयोगी अभय सिंह ठाकुर जन सेवक सामाजिक कार्यकर्ता से विशेष बातचीत. 23 फरवरी दिन रविवार मतदान अवश्य करें।

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
विधानसभा तखतपुर/ जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 08 के सर्वाधिक विकास के लिए सभी सम्माननीय मतदाता भाईयो, बहनों, माताओं आप सभी से अपील करती हूं, कि मैं भारती नीरज माली जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 08 से जिला पंचायत सदस्य पद हेतु भाजपा समर्थित महिला प्रत्याशी हूँ. मैं बिना कोई पद में रहे लगभग 15 वर्ष पूर्व से जनता की सेवा कर रही हूँ… मेरे पास जो भी व्यक्ति सहयोग मांगने आया उसका निःस्वार्थ भाव से मदद की हूँ और आगे भी करती रहूंगी, आप सभी मुझे अपना आशीर्वाद देकर जिला पंचायत सदस्य बनाते है तो मैं वादा करती हूँ आप सभी की सम्मान में कभी भी कोई कमी नहीं आने दूंगी, विकास की गंगा बहा दूंगी और कभी शिकायत का मौका नहीं आने दूंगी.
मैं अपने क्षेत्र में*
(1) सभी आम जनता के लिए मुलभुत सुविधा विकास का कार्य करूंगी, बिजली, पानी, सी0सी0 रोड, नाली निर्माण, सामुदायिक भवन, बाउंड्रीवॉल, स्कूल भवन, जिस गांव में 8वी, 10वीं तक की स्कूल है वहां 12 वीं तक की स्कूल बनवाना,
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो में एमबीबीएस डॉक्टर लाना, अन्य ग्राम पंचायत जहां स्वास्थ्य सुविधा नही है वहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनवाना,
प्रत्येक माह किसी न किसी गांव में शिविर लगाकर आम जनता की स्वास्थ्य जांच कराना और उन्हे उचित सुविधा दिलाना यह सभी कार्य मैं तखतपुर विधायक धरमजीत सिंह, सांसद अरुण साव, केन्द्रीय मंत्री तोखन साहू व अन्य मंत्री गण और उच्च अधिकारियों की सहयोग से करवाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी,
(2) जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 08 में गांव गांव जाकर सर्वे करवाना अति आवश्यक हैं जिससे पात्र व्यक्तियो को राशन कार्ड, विकलांगता पेंशन, वृद्धा पेंशन, निराश्रित पेंशन, प्रधानमंत्री आवास ,महिला समूहों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलवाने का काम करूंगी , जो इन लाभों से वंचित हैं जिनका नाम सूची में नही है उनका नाम जुड़वाकर उनको भी इन योजनाओं का लाभ दिलवाना मेरा दूसरी प्राथमिकता होगी

भारती नीरज माली भाजपा समर्थित महिला प्रत्याशी सहयोगी अभय सिंह ठाकुर जन सेवक सामाजिक कार्यकर्ता से विशेष बातचीत.

Related Articles

Back to top button