कासगंज Lockdown: बहन की डोली से पहले उठी भाई की अर्थी- Kasganj Lockdown Brother suicide during sisters marriage function upask upas | kasganj – News in Hindi


कासगंज. बहन की शादी की रात भाई संतोष ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
कासगंज (Kasganj): बहन को विदा कराने के लिए मंगलवार की रात्रि 5 लोग बड़ौला पहुंचे थे. अभी शादी की रस्म अदा की ही जा रही थी कि दुल्हन के भाई संतोष ने घर की छत पर जाकर खुद को गोली मार ली. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
दो बहनों की 8 मई को एक ही दिन आनी थी बारात
दरअसल कासगंज जनपद के सिकंदरपुर वैश्य ग्राम बड़ौला निवासी श्रीपाल की बेटी सूरजमुखी व रश्मि की 8 मई को एक ही दिन बारात आनी थी. लॉकडाउन के चलते सूरजमुखी की 9 मई को 5 लोग आकर विदा करा ले गए, वहीं रश्मि को विदा कराने के लिए मंगलवार की रात्रि 5 लोग बड़ौला पहुंचे थे. अभी शादी की रस्म अदा की ही जा रही थी कि दुल्हन के भाई संतोष ने घर की छत पर जाकर खुद को गोली मार ली. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
गोली की आवाज सुनते ही परिवार में हड़कंप मच गया और घर में मौजूद लोग छत की तरफ दौड़े. यहां देखा तो संतोष खून से लथपथ पढ़ा हुआ था. उसको आनन-फानन में पटियाली सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने संतोष को मृत घोषित कर दिया.आत्महत्या का कारण अब तक साफ नहीं
मौत की सूचना मिलते ही खुशियों का माहौल मातम में बदल गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. संतोष की शादी करीब 6 बर्ष पूर्व हुई थी. उसका 3 बर्ष का एक पुत्र भी है. फिलहाल गोली मारकर आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है और मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें:
UP COVID-19 Update: अब तक कोरोना के 1744 एक्टिव मरीज, 1902 ठीक होकर डिस्चार्ज
यूपी के स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले, मथुरा, बुलंदशहर के CMO बदले
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए कासगंज से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 13, 2020, 6:35 PM IST