चिल्फीघाटी, जीवन यादव : शा.पूर्व माध्यमिक शाला व प्राथमिक शाला चिल्फी ,संकुल के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी रेंगाखार मंडल के महामंत्री प्रकाश धारवैया ने अपने जन्मदिन पर न्योता भोज कराया न्योता भोज में प्रमुख रूप से खीर पुरी के अलावा केला फल संकुल के सभी 16 स्कूलों में आज अपने जन्मदिन पर विशेष न्योता भोज कराया गया, शासकीय स्वामी आत्मानंद विद्यालय चिल्फी के शिक्षक शिक्षकों ने उपहार भेंट कर धारवैया जी को जन्मदिन की बधाई दी प्रधान पाठक शांता त्रिवेदी शिक्षिका, पारोमिता मुखर्जी, याचना पांडे,ट्विंकल शर्मा, महिमा सिंह, पुरुषोत्तम चंद्राकर, मुकेश गंधर्व, जयनाथ यादव, सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने उपहार भेंट का सम्मानित किया , उक्त कार्यक्रम में साला प्रबंध समिति अध्यक्ष जीवन मानिकपुरी, राजेश निषाद, उपाध्यक्ष भाजयुमो मंडल रेंगाखार विनेश धारवैया मंत्री, भाजयुमो, मंडल रेंगाखार लालाराम यदु,जागेश दास,अनिरुद्ध दास पप्पू टांडिया, प्रेमदास मानिकपुरी, राजेश सोनवानी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे ….