अवैध रूप से महुआ शराब रखने वाले दो आरोपियों के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस का प्रहार*
*थाना कोनी जिला बिलासपुर*
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
♦️ *अवैध रूप से महुआ शराब रखने वाले दो आरोपियों के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस का प्रहार*⚡⚡
♦️ *पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा अवैध शराब कारोबारियों पर कड़ी कार्यवाही का दिया गया है निर्देश*
*जप्ती*
01. आरोपी रामगोपाल साहू से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 3000 रूपये
02. आरोपी अमित कुमार मरावी से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 2000 रूपये एवं एक स्कुटी क्र. CG 10 BJ 3937
*आरोपीगण*_
01. रामगोपाल साहू पिता बहोरिक साहू उम्र 31 साल निवासी ग्राम घुटकू महामाया पारा थाना कोनी जिला बिलासपुर ।
02. अमित कुमार मरावी पिता हरिशंकर मरावी उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम अमतरा, थाना कोनी, जिला बिलासपुर ।
*विवरण*
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह के निर्देशानुसार, अतिरिक पुलिस अधीक्षक महोदय शहर उमेश कश्यप एवं सीएसपी सरकण्डा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में अवैध शराब एवं नशे के खिलाफ कार्यवाही हेतु थाना से टीम तैयार कर आज दिनांक 25.07.24 को मुखबिर से पृथक पृथक सूचना पर ग्राम तुर्काडीह थाना कोनी में आरोपी रामगोपाल साहू के कब्जे से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं आरोपी अमित कुमार मरावी के कब्जे से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं एक स्कुटी क्र. CG 10 BJ 3937 जब्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट अंतर्गत कार्यवाही कर उक्त दोनों आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में ASI संतोष पात्रे, ASI अरविंद सिंह आरक्षक 1372 देवानंद कैवर्त, आरक्षक 128 धनराज कुम्भकार का विशेष योगदान रहा।