Uncategorized
Raipur Today News: आईएएस शम्मी आब्दी के पिता व IPS शेख आरिफ हुसैन के ससुर का निधन.. आज रायपुर में अंतिम संस्कार..
रायपुर: भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी शम्मी आब्दी के पिता और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शेख आरिफ हुसैन के ससुर का बीती रात देहांत हो गया। (रायपुर ताजा हिंदी खबर) कई तरह की परेशानियों से जूझ रहे पिता का इलाज हैदराबाद के अस्पताल में जारी था जहाँ सोमवार की रात उन्होंने आखिरी सांस ली। आज उनका शव रायपुर लाया जा रहा हैं। सूत्रों ने बताया कि मौदहापारा स्थित कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार किया जाएगा।
Raipur Today News
बता दें कि भारतीय प्रशासनिक सेवा की वरिष्ठ महिला अफसर शम्मी आब्दी राज्य में कई बड़े पदों पर काम कर चुकी हैं (रायपुर ताजा हिंदी खबर) जबकि दामाद शेख आरिफ हुसैन भी पुलिस महकमे में बड़ी जिम्मेदारियां निभा चुके है। वे रायपुर एसएसपी भी रहे हैं।