कवर्धा

बालिकाओं के सुरक्षा, बचाव एवं सशक्तिकरण के लिए आयोजित तीन दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर संपन्न

आत्मरक्षा शिविर में 100 से अधिक बालिकाओं ने भाग लिया

कवर्धा, 19 फरवरी 2024। बालिकाओं के सुरक्षा बचाव एवं सशक्तिकरण के लिए ‘‘बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं’’ योजना अंतर्गत् आकांक्षीय विकासखंड बोड़ला में 16 से 18 फरवरी 2024 तक शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय बोड़ला में आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। आत्मरक्षा शिविर में 100 से अधिक बालिकाओं ने भाग लिया। तीन दिवसीय आत्मरक्षा शिविर के समापन समारोह में कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे शामिल हुए। मास्टर ट्रेनर के रूप में श्री आकाश सिंह राजपूत, श्री मनीष निषाद एवं आकांक्षी ब्लॉक फेलो सुश्री कुमुद मिश्रा ने बालिकाओं प्रशिक्षण दिया।
कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान के तहत उपस्थित समस्त बालिकाओ को उक्त अभियान के तहत जानकारी देते हुए आत्मनिर्भर के लिए प्रेरणा एवं आगे की पढ़ाई के लिए जानकारी दी। शिविर के माध्यम से आकांक्षी विकासखंड में बालिकाओं के शिक्षा स्तर को सुधारने एव अपर प्राइमरी से हाई स्कूल तथा हाई स्कूल सेहायर सेकेंडरी स्कूल के ट्रांजिशन रेट को सुधारने की महत्वपूर्ण कोशिश की गई। समापन समारोह में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री आंनद तिवारी, जिला संरक्षण अधिकारी सुश्री नितिका डडसेना, महाविद्यालय के प्राचार्य श्री राजेश कुमार पाठक, श्री उमेश कुमार पाठक, श्री राकेश, सहायक प्रध्यापक एवं श्रीमती अन्नपुणा शर्मा अतिथि, व्याख्याता महाविद्यालय बोड़ला द्वारा उपरोक्त कार्यक्रम के सफल बनाने के लिए महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया गया।

Related Articles

Back to top button