खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को मिला व्यापारी से साढ़े 9 लाख रूपये कैश

वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को मिला व्यापारी से साढ़े 9 लाख रूपये कैश

भिलाई। छत्तीसगढ़ में इसी साल के आखिरी महीनों में होने वाले विधानसभा
चुनाव को देखते हुए पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। पुलिस लगातार
अवैध गतिविधियों पर नजर बनायी हुई है। इसी कड़ी में छावनी थाना पुलिस ने
बीती रात वाहन चेकिंग के दौरान एक व्यापारी से साढ़े 9 लाख रुपए का कैश
बरामद किया है। रकम को लेकर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर
पुलिस ने अग्रिम कार्यवाही हेतु आयकर विभाग को पत्र प्रेषित किया है।
छावनी थाना प्रभारी निरीक्षक नवी मोनिका पाण्डेय ने बताया कि वरिष्ठ
अधिकारियों के निर्देश पर पावर हाउस चौक पर 12 व 13 सितम्बर की दरम्यानी
रात आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान रायपुर की
ओर से आ रही इनोवा कार सीजी 07 बीआर 6099 को रोक कर तलाशी ली गई। इसमें
एक बैग मिला। बैग खोलकर देखा गया तो उसमें 9 लाख 50 हजार रुपए बरामद किया
गया। वाहन में सवार वैशाली नगर भिलाई निवासी पेशे से व्यापारी दिनकर
बटोतिया से रकम को लेकर पूछताछ की गई। लेकिन व्यापारी के द्वारा रकम के
संबंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जा सका। लिहाजा पुलिस ने धारा
102 के तहत रकम को जब्त कर अग्रिम कार्यवाही के लिए आयकर विभाग को पत्र
लिखा है।
गौरतलब रहे कि एसपी दुर्ग शलभ कुमार सिन्हा के निर्देश पर  छत्तीसगढ़ में
आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव को मद्देनजर जिलें के सभी थाना एवं
चौकी प्रभारियों को दीगर प्रान्त से आने वाली अवैध शराबए मादक पदार्थ पर
अंकुश लगाने व संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने वाहन चेकिंग अभियान चलाने
की हिदायत दी गई है। इसके तहत थाना एवं चौकी प्रभारी व एंटी क्राइम एवं
सायबर यूनिट की टीम अपने अपने अधिकार क्षेत्र में सड़क पर आने जाने वाले
वाहनों पर नजर रखे हुए हैं। फिलहाल आसन्न विधानसभा चुनाव के पहले बिना
दस्तावेज के लाखों की रकम बरामदगी का दुर्ग जिले में यह पहला मामला उजागर
हुआ है।
इस पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक नवी मोनिका पाण्डेय, उप
निरीक्षक अजय सिंह, प्रधान आरक्षक जसपाल सिंह एवं आरक्षक अखिलेश मिश्रा
की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button