विधायक वोरा ने कहा भूपेश बघेल जी के कुशल नेतृत्व में नई ऊंचाईयां छू रहा है छग प्रदेश

दुर्ग / आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा हर संभागों में पार्टी के कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरने के लिए संभाग स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया, इसी कड़ी में आज दुर्ग के इंपीरियल होटल में दुर्ग संभाग की संभागीय सम्मेलन किया गया जिसमे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा सहित प्रदेश के मंत्रीगण , विधायक में एवं पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए । कार्यक्रम के दौरान दुर्ग विधायक एवं छत्तीसगढ़ वेयरहाउस कॉरपोरेशन के अध्यक्ष अरुण वोरा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा एवं विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत से मुलाकात दुर्ग शहर में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी दी । वोरा ने विकास कार्यों के शहरी सरकार एवं दुर्ग विधानसभा में कभी भी धनराशि कमी ना होने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया । विधायक वोरा ने कहा कि भूपेश बघेल जी के कुशल नेतृत्व में आज छत्तीसगढ़ प्रदेश हर क्षेत्र में नई ऊंचाईयां छू रहा है ।