राज्य संपरीक्षा के अधिकारियों, कर्मचारियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

राज्य संपरीक्षा के अधिकारियों, कर्मचारियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
बिलासपुर 4 जुलाई 2022
राज्य संपरीक्षा विभाग की दक्षता और प्रभावशीलता बढ़ाने के लिए क्षेत्रीय कार्यालय बिलासपुर, रायगढ़ एवं अम्बिकापुर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए 29 जून से 1 जुलाई तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के सभाकक्ष में किया गया।
प्रशिक्षण में विश्वस्तरीय मानकों पर आधारित रिस्क बेस्ड ऑडिट को विभागीय ऑडिट प्रकिया में शामिल करने के लिए छत्तीसगढ़ पब्लिक फायनेंस मैनेजमेंट एंड अकाउंटेबिलिटी प्रोग्राम के तहत प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में प्रशिक्षक दल की ओर से श्री प्रवेश गड़िया, श्री बृजेश कोठारी, श्री यीशु चौधरी, सुश्री शेफाली गुप्ता द्वारा नवीन छत्तीसगढ़ राज्य संपरीक्षा नियमावली के समस्त महत्वपूर्ण बिन्दुओं एवं अंकेक्षण में आधुनिक तकनीकों के अनुप्रयोग पर विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के अंतिम दिन विभाग प्रमुख संचालक श्री अनुराग पाण्डेय द्वारा विभागीय कार्याें में गुणवत्ता एवं प्रभावशीलता लाने हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मार्गदर्शन प्रदान किया गया एवं शासन स्तर पर विभागीय हित में किये जा रहे कार्याें जैसे विभाग का नाम परिवर्तन, दो नवीन क्षेत्रीय कार्यालयों का गठन, नवीन पदों का सृजन, पदोन्नति, नई भर्तियां, प्रशिक्षण आदि महत्वपूर्ण विषयों से अवगत कराया। उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों ने संचालक द्वारा किये जा रहे प्रयासों के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में संयुक्त संचालक एवं नोडल अधिकारी बिलासपुर श्री पीयूष प्रसाद, उप संचालक रायगढ़ श्री गोविंद सिंह कुमेटी, उप संचालक अम्बिकापुर श्रीमती भारती सिंह, सहायक संचालक श्रीमती अंजनी राजपूत, श्री प्रदीप सोनकर, श्री पंकज मित्तल, श्री जितेन्द्र पैकरा, श्री अमरजीत भगत, श्री शम्भूनाथ खरे, श्री कमलेश्वर राम सहित तीनों क्षेत्रीय कार्यालयों के संपरीक्षक सम्मिलित हुए।
भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583




