जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में विश्व रक्तदान दिवस का हुआ समापन, भिलाई इस्पात संयंत्र ने रक्तदाताओं को किया सम्मानित

भिलाई। सुरक्षित रक्त और रक्त उत्पादों की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाने और रक्त के जीवन रक्षक उपहारों के लिए स्वैच्छिक, अवैतनिक रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करने के लिए हर साल दुनिया भर के देश 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस मनाते हैं। इस वर्ष जवाहरलाल नेहरू अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र ने स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए रक्तदान शिविर आयोजित करके विश्व रक्तदाता दिवस मनाया।
स्वैच्छिक दान के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए एक पोस्टर प्रदर्शनी और वर्षों से कई बार रक्तदान करने वाले स्वैच्छिक रक्तदाताओं को सम्मानित करने के लिए एक समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह का समापन 15 जून को किया गया। सेक्टर-9 मुख्य चिकित्सालय में विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग के सीएचएमओ डॉ जे पी मेश्राम उपस्थित रहे।
समारोह के दौरान डॉ जे पी मेश्राम ने स्वैच्छिक रक्तदान के संदेश के प्रचार में बीएसपी प्रबंधन और जवाहरलाल नेहरू अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र और पैथोलॉजी विभाग के प्रयासों की सराहना की और अपील की कि सभी इस प्रयास में शामिल हों और हमारे स्वैच्छिक दाताओं की संख्या में इजाफा हो।
बीएसपी के कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन के के सिंह ने 14 जून को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के रक्त केंद्र में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। विश्व रक्तदाता दिवस पर बीएसपी बिरादरी की एकजुटता और प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कार्यपालक निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ डॉ एस के इस्सर तथा कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन, के के सिंह ने साथ मिलकर रक्तदान किया। इसके बाद 46 लोगों ने रक्तदान किया जिसमें बीएसपी के कार्यकर्ता और एनएसएस के स्वयंसेवक शामिल थे।
समारोह के दौरान 30 नियमित स्वैच्छिक दानदाताओं को सम्मानित किया गया। 110 से अधिक बार रक्तदान कर चुके राज आदित्य और 84 बार रक्तदान करने वाले डी मल्लिकार्जुन राव ने रक्तदान के बारे में अपने अनुभव साझा किए। रक्तदान के लाभार्थी अजय यादव ने उन सभी रक्त दाताओं के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया जिनके योगदान ने समाज में सद्भाव और शांति का प्रसार करने में सक्षम सहयोग दिया है। राज आदित्य और श्री जे डी खान ने स्वैच्छिक रक्तदाताओं को संकल्प दिलाया कि यहां एकत्रित सभी लोग स्वेच्छा से रक्तदान करेंगे और स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देंगे।
ब्लड सेंटर की ओर से डॉ नील एस कुजूर ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर सीएमओ द्वय डॉ रवींद्रनाथ व डॉ पी बिनायके, एसीएमओ, डॉ मनीषा कांगो, चीफ कंसल्टेंट डॉ गुरमीत सिंह और सुश्री अभिलेखा बिस्वाल सहित चिकित्सा विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।