छत्तीसगढ़

कवर्धा शहर में नगर पालिका के अन्तर्गत 50 करोड़ मुल्य के शासकीय जमीन घोटाला की तैय्यारी :- नेता प्रतिपक्ष. उमंग पांडेय Preparation of government land scam worth 50 crores under Municipality in Kawardha city :- Leader of Opposition. Umang Pandey

कवर्धा शहर में नगर पालिका के अन्तर्गत 50 करोड़ मुल्य के शासकीय जमीन घोटाला की तैय्यारी :- नेता प्रतिपक्ष. उमंग पांडेय

कवर्धा :- नगर के वार्ड क्रमांक 3, 4, 8 जी श्याम नगर से लेकर लोहारा नाका तक जो कि शासन के पुरानेकवर्धा शहर में नगर पालिका के अन्तर्गत 50 करोड़ मुल्य के शासकीय जमीन घोटाला की तैय्यारी :- नेता प्रतिपक्ष. उमंग पांडेय राजस्व अभिलेख को देखने से ज्ञात होता है कि गुरु नाला लगभग 50 मीटर चौड़ाई में था, वार्ड क्रमांक 23 में नजूल भूमि को आबंटन करने एवं रायपुर नाका के समीप नजूल भूमि को भी जिला प्रशासन द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष के सह मे आबंटन कर घोटाले की तैय्यारी किया जा रहा है। नाला के चौड़ाई वार्ड क्रमांक 3, 4, 8 में पुराने अभिलेख और वर्तमान स्थिति में बहुत ज्यादा अंतर है नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा अवैध प्लांटिंग करने वाले बिल्डर को सह देते हुये सरकारी जमीन में कब्जा करवाया जा रहा है और बड़े जमीन शासकीय भूमि के घोटाले की तैय्यारी है जिसमे आम जनता नगर पालिका अध्यक्ष के इस तानाशाही रविये से बहुत ही ज्यादा आक्रोशित है। जिससे आम जनता बहुत ही आक्रोशित है। वर्तमान स्थिति को देखने में यह भी स्पष्ट हो जायेगा कि नाला की जमीन को बेचकर मकान भी बनवा दिया गया है। मैं शासन से यह भी मांग करता हूँ इस घोटाले का पूर्ण रूप से निष्पक्ष सर्वदलीय समिति

 

 बनाकर जांच करवाना चाहिये और दोषी अवैध प्लांटिंग करने वाले बिल्डर को कठोरतम दंड देना चाहिये वार्ड क्रमांक 8 में अशोका कॉलेज के समीप भी शासकीय भूमि को कब्जा करके बेचने की तैय्यारी की जा रही है जिसमे पूर्ण रूप से जिला प्रशासन मिला हुवा है इन सब विषय में कवर्धा नगर की जनता में बहुत ही आक्रोश है फिर भी जिला प्रशासन एवं स्थानीय विधायक माननीय मंत्री जी मुकदर्शक बने हुये है जो समझ से परे है।

Related Articles

Back to top button