शहर के बैंकों और विद्यालयों में निर्धारित पैरामीटर से स्वच्छ्ता प्रभारीयो द्वारा की जा रही है जांच
दुर्ग। नगर पालिक निगम शहर विधायक अरुण वोरा के मंशा के अनुरूप महापौर धीरज बाकलीवाल और आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देश पर स्वच्छतम बैंक प्रतियोगिता का निर्धारित पैरामीटर के आधार पर सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है। स्वच्छतम बैंक प्रतियोगिता के सर्वेक्षण कार्य प्रभारी व लेखाधिकारी राजकमल बोरकर ने मुक्तेश कान्हे और स्वच्छ्ता प्रभारी शोएब अहमद के साथ शहर के विभिन्न बैंको में निरीक्षण कर सर्वेक्षण किया इस क्रम में स्वच्छता विद्यालय प्रतियोगिता के अंतर्गत आज केंद्रीय विद्यालय दुर्ग में सर्वेक्षण किया गया
जिसमें विद्यालय के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर दिए गए पैरामीटर में आकलन किया गया साथ ही स्वच्छ्ता प्रभारी राजकमल बोरकर ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक दुर्ग ,एक्सिस बैंक और इंडियन ओवर सीज बैंक में पहुँचकर वहाँ के स्वच्छतम के संबंध में रख रखाव समेत वॉश रूम का भी अवलोकन किया गया
एवं स्वच्छता विद्यालय प्रतियोगिता के अंतर्गत आज केंद्रीय विद्यालय दुर्ग में सर्वेक्षण किया गया। विद्यालय में विकलांगों के लिए टॉयलेट की व्यवस्था, अभिभावक के लिए टॉयलेट की व्यवस्था, कॉरिडोर में साफ-सफाई ,सैनिटाइजर एवं आगजनी से सुरक्षा की पूरी व्यवस्था नजर आई।