जांजगीर

कर्नल ने क्र.1स्कूल के एनसीसी ट्रूप का किया निरीक्षण

जांजगीर चाम्पा – 7 सीजी एनसीसी बटालियन बिलासपुर के कमान अधिकारी कर्नल सतीश कुमार गुप्ता ने सूबेदार मेजर पवन कुमार सिंह के साथ शा0उ0मा0विद्यालय क्रं01 जांजगीर के एनसीसी ट्रूप का निरीक्षण किया। शाला आगमन पर विद्यालय की प्राचार्य डॉ0 सुहासिनी शर्मा एवं एनसीसी अधिकारी सेकंड अफसर दिनेश चतुर्वेदी द्वारा उनका पुष्पाहार से स्वागत किया गया। एनसीसी अधिकारी दिनेश चतुर्वेदी ने कर्नल को विद्यालय का इतिहास बताते हुए कहा विद्यालय में एनसीसी की शुरूआत 1963 में हुई। एनसीसी को विद्यालय में आज 5 दशक से ज्यादा हो गया है। विद्यालय के कैडेट्स न सिर्फ सेना, पुलिस अपितु चिकित्सा, विज्ञान, सामाजिक, राजनितिक, सांस्कृतिक क्षेत्रों में भी एनसीसी से प्राप्त अनुशासन से अपने क्षेत्रों में बेहतर नेतृत्व कर रहे हैं। लगभग 100 से अधिक कैडेट्स आर्मी, 200 से अधिक कैडेट्स पुलिस में सेवा प्रदान कर रहे हैं। एनसीसी ने विद्यालय को अलग पहचान भी दी है। जिला स्तरीय राष्ट्रीय पर्वों की परेड प्रतियोगिता में विद्यालय के एनसीसी का नाम ऊपर ही रहा है। कैडेट्स अन्य स्कूलों में परेड की सिखलाई को भी जाते रहते हैं। कर्नल गुप्ता ने विद्यालय में एनसीसी की उपलब्धियों पर बधाई देते हुए आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में भी एनसीसी के संचालन की बात कही। एनसीसी अधिकारी दिनेश चतुर्वेदी की प्रतिनियुक्ति अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में कराने हेतु प्रस्ताव बनाने भी कहा गया। इस दौरान व्याख्याता पीके शांडिल्य, हवलदार शशिकांत तिवारी एवं प्रमोद भी मौजूद रहे। अंत में कर्नल ने कैडेट्स से मुलाकात की।

Related Articles

Back to top button