छत्तीसगढ़

कोरोना में मृत्यु हुए दवा व्यापारी के परिजनों को मैनकाइंड के द्वारा दिया गया ₹3 लाख की आर्थिक सहायता Financial assistance of ₹ 3 lakh given by Mankind to the relatives of the drug dealer who died in Corona

कोरोना में मृत्यु हुए दवा व्यापारी के परिजनों को मैनकाइंड के द्वारा दिया गया ₹3 लाख की आर्थिक सहायता

कोविड-19मे मां दुर्गा मेडिकल कमरीद के संचालक देव लाल देवांगन जी की मृत्यु हो गई थी इस परेशानी को देखते हुए जिला औषधि की टीम एवं कंपनी के मैनेजर सुनील बंजारे के सहयोग से केमिस्ट भवन नैला जांजगीर मै श्री देवांगन की धर्मपत्नी को 3 लाख रुपए का चेक मैनकाइंड कंपनी के द्वारा प्रदान किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में जिला ड्रग कंट्रोलर प्रीतम ओगरे थे अध्यक्षता जिला औषधि के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में नरेंद्र पालीवाल औषधि निरीक्षक सुमित परिहार औषधि निरीक्षक हितेंद्र बमबोडे निरीक्षक दुर्गेश केवट देवेश सिंह सचिव पवन पालीवाल कोषाध्यक्ष दीपक गोयल कंपनी की ओर से अजय पांडे विनोद मालवीय उपस्थित थे श्री ओगरे ने कहा कंपनी की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है परिजनों को यह बहुत बड़ी सहायता है नरेश अग्रवाल ने कहा शोकाकुल परिजनों के साथ खड़े होना गर्व की बात है वही हमारा कर्तव्य है देवेश सिंह ने जिला औषधि और कंपनी की प्रशंसा की कार्यक्रम में प्रमुख रूप से हरीश सीतलानी उदय सिंह जितेंद्र केसरवानी साकेत तिवारी दीपक पालीवाल गोपाल पालीवाल गुड्डू सिंह राजेश राठौर बुक्की अग्रवाल राजेश राठौर सहित क्षेत्र के दवा व्यवसाई उपस्थित थे कार्यक्रम का सफल संचालन कामेश अग्रवाल ने किया

Related Articles

Back to top button