राशनकार्ड नवीनीकरण की समय सीमा में हुई वृद्धि, 5 अगस्त तक करा सकेंगे नवीनीकरण व सत्यापन
दुर्ग! नगर पालिक निगम दुर्ग के सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत् वर्तमान में प्रचलित राशनकार्डधारियों का राशन कार्ड नवीनीकरण और उसका भौतिक सत्यापन कार्य में राज्य शासन के निर्देशानुसार वृद्धि की गई है। आदेशानुसार अब 5 अगस्त तक राशनकार्ड का नवीनीकरण एवं सत्यापन का कार्य शिविरों के माध्यम से किया जावेगा। अत: राशनकार्ड नवीनीकरण एवं सत्यापन कार्य से छूटे राशनकार्डधारियों से अपील व अनुरोध है कि वे अपने वार्ड में स्थित शासकीय भवन/स्कूल में लगाये जा रहे शिविर में उपस्थित होकर अपने राशनकार्ड का नवीनीकरण एवं सत्यापन अवश्य करायें।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में प्रचलित वैध राशनकार्डों का नवीनीकरण हेतु सत्यापन दलों का गठन कर शिविरों के माध्यम से नवीनीकरण व सत्यापन के लिए 15 जुलाई से 29 जुलाई की समय सीमा निर्धारित किया गया था परन्तु उपरोक्त तिथि तक 85 प्रतिशत ही राशनकार्डधारियों से राशनकार्ड नवीनीकरण का आवेदन पत्र प्राप्त हो पाया है। लीग 15 प्रतिशत राशनकार्डधारियों से अभी भी आवेदन प्राप्त करना शेष है। प्रचलित राशनकार्डधारियों से आवेदन प्राप्त न होने तथा भौतिक सत्यापन न हो पाने के फलस्वरुप शासन द्वारा वर्तमान में उपरोक्त समय सीमा में वृद्धि करते हुये आवेदन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि दिनांक 05 अगस्त 2019 निर्धारित किया गया है। शहर के समस्त वार्ड जनप्रतिनिधियों, आम जनता से अपील व अनुरोध है कि वे निर्धारित समय सीमा में अपने वर्तमान में प्रचलित राशनकार्ड का नवीनीकरण व सत्यापन अवश्य कराकर योजना व सुविधा का लाभ उठायें।
यह भी देखें