मध्यप्रदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भोपाल में, जोरदार होगा स्वागत Prime Minister Narendra Modi in Bhopal today, there will be a strong welcome

भोपाल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को भोपाल आ रहे हैं. उनका यहां जोरदार स्वागत होगा. वे यहां जनजातीय गौरव दिवस कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. उनका रोड शो भी होगा और वे कई घोषणाएं भी करंगे. जंबूरी मैदान को उनके स्वागत के लिए आदिवासी रंगों में रंगा गया है. उनके सामने आदिवासी लोकनृत्य पेश किए जाएंगे. उनकी सुरक्षा को लेकर भोपाल अभेद्य किला बना दिया गया है. जमीन से आसमान तक सुरक्षा जबरदस्त कड़ी कर दी गई है. स्थानीय पुलिस के अलावा एसपीजी और पैरामिलिट्री फोर्स तैनात रहेगी. एयरपोर्ट से लेकर जंबूरी मैदान और बीयू केंपस से लेकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन तब चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं. उनके आने से 2 घंटे पहले एयर स्पेस पूरी तरह क्लीयर कर दिया जाएगा.

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में 6 हजार से ज्यादा तैनात किए जाएंगे. उनकी सुरक्षा को लेकर एयरपोर्ट, जंबूरी मैदान और बीयू कैंपस में अलग-अलग कारकेट तैनात हैं. एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री मोदी हेलीकॉप्टर के जरिए जंबूरी मैदान पहुंचेंगे. यहां कार्यक्रम खत्म होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी का होशंगाबाद रोड पर मेगा रोड शो होगा. यहां जोरदार स्वागत के लिए आधे किलोमीटर में इस 30 मंच बनाए गए हैं. इन मंचों पर आदिवासी लोक नृत्य करते दिखाई देंगे. मंच के पास ही बीजेपी नेता और कार्यकर्ता खड़े होंगे. इस दौरान पीएम पर फूलों की बारिश भी की जाएगी.

Related Articles

Back to top button