दिल्ली और मुंबई में हुए द्वितीय निर्भया कांड को लेकर सपा ने दिया धरना: SP staged a sit-in on the second Nirbhaya case in Delhi and Mumbai
कलेक्टोरेट पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम सौँपा ज्ञापन
दुर्ग। दिल्ली में महिला आरक्षक सोफिया सैफी एवं मुंबई के साकीनाका मे द्वितीय निर्भया की निर्मम हत्या जघन्य अपराध जैसी घटना को समाजवादी पार्टी संज्ञान में लेते हुए सभी दोषियों को फांसी की सजा दिये जाने और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह जो कि दिल्ली में ही रहते हैं इस कांड के कारण कानून व्यवस्था नही संभाल पा रहे है इसलिए उनको नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी छत्तीसगढ़ दुर्ग जिला द्वारा मेन्नोनाईट चर्च के सामने जी ई रोड दुर्ग में सुबह से एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करने के बाद कलेक्टोरेट पहुंच कर राष्ट्रपति और कलेक्टर के नाम डिप्टी कलेक्टर ज्ञानेश्वर कौशल के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया।
समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित इस धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन सौंपने के दौरान समाजवादी पार्टी जिला दुर्ग के जिलाध्यक्ष शगीर अली (पप्पू खान), प्रदेश उपाध्यक्ष राम अवतार, प्रदेश महासचिव नियाज खान ,प्रदेश कोषाध्यक्ष सूबेदार यादव , प्रदेश सचिव प्रसाद शुक्ला, वरिष्ठ समाजवादी नेता मयूर सिद्दीकी , सनी फर्नांडीस ,छाया विधायक बाकर अली, दुर्ग जिला सचिव अब्दुल शेख चमन, शेख राज ,श्रीमती सुलेखा नागवंशी, रमेश यादव राजकुमार यादव ,बृजेश यादव,आदि उपस्थित थे।