सिरजम तिवारी परिवार द्वारा द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का हुआ भव्य शुभारंभ
रायपुर . सिरजम तिवारी परिवार छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण समाज के तत्वाधान में कुलदेवी मां चंडी, पूर्णब्रह्मा परमात्मा श्री कृष्ण, प्रातः स्मरणीय ज्योति पीठाधीश्वर एवं द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज की कृपा एवं पूर्वजों के आशीर्वाद से श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का शोभायात्रा एवं कलश यात्रा के साथ भव्य शुभारंभ हुआ।
यह जानकारी देते हुए किसान नेता योगेश तिवारी ने कहा
अमृत स्वरूप रसमयी कथा ब्रह्मचारी ज्योतिर्मयानंद महाराज के अमृत वाणी से नेवनारा में प्रारंभ हुआ। बैकुंठ वासी अंबिका प्रसाद तिवारी की पुण्य स्मृति में 24 अगस्त से 30 अगस्त तक आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ के प्रथम दिवस कलश यात्रा व ब्रह्मचारी ज्योतिर्मयानंद महाराज के शोभायात्रा
धूमधाम से भक्ति पूर्ण वातावरण में निकाला गया।
डॉ मेघेश तिवारी एवं किसान नेता योगेश तिवारी ने कोविड-19 नियमो का पालन करते हुए समस्त ग्रामीण एवं छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण समाज के सदस्यों का स्वागत किया। कलश यात्रा के बाद कथावाचक ब्रह्मचारी ज्योतिर्मयानंद महाराज ने भागवत महात्म्य, गौकर्ण कथा के साथ
व्यास नारद संवाद और परीक्षित जन्म की रोचक एवं मनमोहक कथा प्रस्तुत कर भक्तों को आनंदित कर दिया। दूसरे दिवस सृष्टि क्रम वर्णन , बराह अवतार और देवहुती कंदम संवाद कज कथा होगा।