खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

वैक्सिनेशन सेंटर के जन समर्पण सेवा संस्था का प्रयास रंग लाया

शासन, प्रशासन, चेंम्बर ऑफ कार्मस एवं कैट व्यपारी संस्था का हृदय से धन्यवाद जिन्होंने जनता को 2 दिनों से हो रही परेशानी को दूर करते हुए आज पुनः श्री कृष्ण भवन, गंजपारा, दुर्ग में आज कोरोना महामारी से बचाव के लिए वैक्सिन लगवाने का केंद्र बनाकर आस पास के लोगों को वैक्सिन लगवाने की सुविधा प्रदान की..

शासन द्वारा टीकाकरण हेतु जारी CoWIN पोर्टल में पिछले 2 दिन से गंजपारा में स्थित कृष्ण भवन का नाम दिखा रहा था, शहर के बहुत से लोगों ने सुविधा को देखते हुए वैक्सिन लगवाने हेतु कृष्ण भवन को चुना और अपना रजिट्रेशन भी किया, परन्तु भवन में किसी प्रकार की कोई जानकारी नही थी, न ही भवन खुला था। शहर के काफी लोगों ने वैक्सीन लगवाने हेतु CoWIN पोर्टल में जाकर अपना रजिट्रेशन किया और सैकड़ों लोगों ने CoWIN पोर्टल पर दिखा रहे वैक्सिनेशन केंद्र कृष्ण भवन को चुना, और सभी लोग अपनी सुविधा अनुसार कृष्ण भवन पहुँचे, परन्तु उक्त भवन में ताला लगा देख लोग परेशान होने लगे, गंजपारा में स्तिथ कृष्ण भवन जोकि पूरे कोरोना काल एवं लॉकडाउन में भवन के मुख्य ट्रस्टी दिनेश पुरोहित के सहयोग से जन समर्पण सेवा संस्था, दुर्ग द्वारा गरीब, असहाय एवं जरूरतमंदों के भोजन बनाने हेतु उपयोग में लिया जा रहा था, संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा बंटी जोकि गंजपारा निवासी है उन्होंने कृष्ण भवन के पास लोगों की भीड़ देखकर, उनकी परेशानी पूछी, बंटी शर्मा ने सबसे पहले कृष्ण भवन का ताला खोलकर धूप में बहार खड़े लोगों को भवन के अंदर कुर्शी लगाकर बैठने को कहा और तत्काल नोडल अधिकारी गम्भीर सिंह ठाकुर एवं sdm से फोन में चर्चा कर नागरिकों परेशानी बताई और नगर निगम आयुक्त को मैसेज से सूचना दी, तत्काल नगर निगम के अधिकारी गण वहां उपस्थित हुए  लगभग 2 बजे के बाद शासन प्रशासन द्वारा कृष्ण भवन में आम जनता को वैक्सिन लगवाने की व्यवस्था की, जिसमें छत्तीसगढ़ शासन की मोबाइल बस की सुविधा लेकर वैक्सिन लगाई गई, जिससे बहुत से लोगों की परेशानी दूर हुई.वैक्सिन कार्य मे डियूटी कर रहे डॉ. नर्स, कर्मचारी एवं वैक्सिन लगवाने आये नागरिकों को जन समर्पण सेवा संस्था, दुर्ग के सदस्यों द्वारा चाय, पानी, वितरण किया गया. इस पूरे मामले में गंजपारा वार्ड नंबर 36 के पार्षद ऋषभ जैन बाबू जैन, कृष्ण भवन के मुख्य ट्रस्टी दिनेश पुरोहित एवं जन समर्पण सेवा संस्था के आशीष मेश्राम, संजय सेन, शिशु शुक्ला, राहुल आढ़तिया एवं अन्य सदस्यों का योगदान रहा. जन समर्पण सेवा संस्था के सदस्यों ने शासन, प्रशासन, चेंम्बर ऑफ कार्मस एवं कैट व्यपारी संस्था से अनुरोध करते हुए कहा है कि कृष्ण भवन, गंजपारा, दुर्ग में वैक्सिन लगवाने के केंद्र आगे भी रहे, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिल सके..

Related Articles

Back to top button