छत्तीसगढ़

हत्या एवं अपहरण के मामले की पुलिस पूरी गंभीरता से कर रही है जांच, जल्द होगा खुलासा- एस पी बालाजी राव

कोंडागाँव/केशकाल। गत दिवस केशकाल के वरिष्ठ पत्रकार दल ने कोंडागांव के जिला पुलिस अधीक्षक एवं कलेक्टर से मिलकर हत्या और अपहरण जैसे गंभीर मामले का खुलासा न होने तथा अपराधियों के खुला घुमने पर चिंता जाहिर करते हुए मामले का जल्द खुलाशा करने की मांग करते मांग पत्र प्रदान किया।जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक ने मामले को बहुत गंभीरता से जांच किये जाने की जानकारी देते हुए आश्वस्त किया कि बहुत जल्दी ही दोनों मामलों का पर्दाफाश कर संलिप्त अपराधियों को पकड़ कर कानून के हवाले किया जावेगा। वहीं कलेक्टर ने दोनों मामले पर पुलिस अधीक्षक से चर्चा कर जांच में गति लाने का दिलासा दिया।

पूरा मामला यह है कि विकासखण्ड केशकाल अंतर्गत पुलिस थाना धनोरा के आश्रित ग्राम पंचायत करारमेटा के 50 वर्षीय जयराम सलाम की अज्ञात ब्यक्तियों द्वारा 18 अक्टूबर 2019 को बड़ी निर्दयता पूर्वक हत्या कर दिया गया था। जिस पर धनोरा पुलिस द्वारा मर्ग एवं अपराध कायम कर जांच आरंभ कर दिया गया था। परंतु लगभग 9 माह बीत जाने के बाद पुलिस न हत्या के कारंण का पता लगा पाई और न हत्या करने वालों को अपनी गिरफ्त में ले पाने में कामयाब हो पायी।

इसी प्रकार कोंडागांव पुलिस जिला के पुलिस थाना केशकाल में भी 8 वर्षीय बच्ची के सुनियोजित अपहरंण के मामले में भी पुलिस महिनों बीत जाने के बाद भी हवा में हांथ पैर मार रही है और इस मामले के भी अपराधी खुल्ला घूम रहे हैं। योजना बनाकर किये गये हत्या और भारतीय सेना में हवलदार के पद पर तैनात जांबाज जवान के घर में आधी रात घुसकर अपने बिस्तर पर सो रही 8वर्षीय नादान बच्ची का अपहरंण कर लेने वाले दुस्साहसी अपराधियों का छूट्टा घुमना संबंधित परिवार जनों के लिए ही नहीं बल्कि पूरे अंचल के लिए चिंता का विषय बन गया है। घटितअपहरंण के मामले में ज्ञात हो कि केशकाल शहर से सटे हुए ग्राम पंचायत जामगांव आमापारा निवासी एवं भारतीय सेना में बिहार रेजीमेंट में हवलदार पद में पदस्थ जवान सुरेन्द्र कुमार समरथ पिता तिजाउ राम समरथ के पक्का एवं सुरक्षित घर से उनके 8 वर्षीय पुत्री को 1 मई 2020 की दरमीयानी रात्रि 12 से 1 बजे की बीच में अज्ञात आरोपियों द्वारा बड़े प्लानिंग से अपहरण करके घर से लगभग डेढ किमी दूर शासकीय बालक उ.मा.वि. केशकाल के कमरा में ले जाकर उसके हाथ पैर मुंह को कपडे से बंधे हुए स्थिति में स्कूल के एक कमरे में छोड कर अपराधी फरार हो गये थे। बच्ची के गुम होने की रिपोर्ट केशकाल थाने में दर्ज कराई गई और रिपोर्ट दर्ज कराते ही बच्ची के स्कूल में मिलने की खबर आ गयी थी। केशकाल पुलिस इस चिंताजनक संगीन मामले पर अपराध कायम कर जांच शुरू कर दी थी, पर आज तक मामले में कोई कामयाबी हासिल करने में पुलिस को सफलता नहीं मिल पायी है।

उपरोक्त दोनो ही अति गंभीर मामले की गंभीरता पूर्वक निषपक्ष जांच की मांग को लेकर जनहित में पत्रकारों के दल ने जिले के जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के मुखिया कलेक्टर एवं एस.पी. ज्ञापन देकर मामले पर विचार विमर्श किया। पत्रकार दल में केशकाल के वरिष्ठ पत्रकार एवं समाज सेवी कृष्णदत्त उपाध्याय, के.शशिधरन, अशफाक मेमन, बब्बी शर्मा शामिल थे।

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button