Uncategorized

01 किलोमीटर की परिधि को कन्टेंटमेंट जोन एवं कन्टेंटमेंट जोन के बाद से 02 किलोमीटर की परिधि को बफर जोन घोषित किया गया

कांकेर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के दौरान नगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत उदयनगर वार्ड में अपने घर में होम आईसोलेसन में रह रहे एक व्यक्ति की कोरोना जॉच रिपोर्ट पाये जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए नगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत उदयनगर वार्ड में कोरोना पॉजीटिव व्यक्ति के मकान से 01 किलोमीटर की परिधि को कन्टेंटमेंट जोन एवं कन्टेंटमेंट जोन के बाद से 02 किलोमीटर की परिधि को बफर जोन घोषित किया गया है।
कन्टेंटमेंट जोन (कन्टेंटमेंट से दूरी 01 किलोमीटर)
उत्तर में -अलबेलापारा
उत्तर पूर्व – सिविल लाईन, माहुरबंदपारा
पूर्व में – नरहरदेव स्कूल, घड़ी चौक
पूर्व दक्षिण -शितलापारा
दक्षिण पश्चिम- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी
पस्श्चिम – ठेलकाबोड़
उत्तर पश्चिम में -गोविंदपुर
बफर जोन (कन्टेंटमेंट जोन के बाद 02 किलोमीटर)
उत्तर में -भीरावाही पण्डरीपानी
उत्तर पूर्व -एमजी वार्ड
पूर्व में -झुनियापारा वार्ड
पूर्व दक्षिण -टिकरापारा राजापारा
दक्षिण में -मनकेसरी
दक्षिण पश्चिम ईमलीपारा कोड़ेजुंगा
पश्चिम -मालगांव
उत्तर पश्चिम में -नांदनमारा
कन्टेंटमेंट जोन में कार्यवाही हेतु अधिकारियों को दायित्व –
केवल एक प्रवेश एवं निकास हेतु बैरिकंटिंग के लिए लोक निर्माण विभाग भानुप्रतापपुर के कार्यपालन अभियंता श्री यू.के. मेश्राम, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति एवं सेनेटाईज व्यवस्था के लिए नगरपालिका परिषद कांकेर के मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सौरभ तिवारी, एक्टिव सर्विलॉस, स्वास्थ्य टीम को एसओपी अनुसार दवा, मास्क इत्यादि उपलब्ध कराना एवं बायोमेडिकल अपषिष्ट प्रबंधन के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एल. उईके एवं कन्टेंटमेंट जोन के पर्यवेक्षण हेतु जिला पंचायत कांकेर मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे को नियुक्त किया गया है।

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

 

Related Articles

Back to top button