रंगारंग प्रस्तुति के साथ व्यापार मेला का समापन…

रंगारंग प्रस्तुति के साथ व्यापार मेला का समापन…
मूंगेली /स्टार्स ऑफ प टुमारो वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित व्यापार मेला 25 नवंबर से 1 दिसंबर तक आयोजित हुआ । इसका समापन कोलकाता की रॉक बैंड म्यूजिक एंड डांस टीम के द्वारा भव्य और आकर्षक रूपों में रंगारंग प्रस्तुति के साथ संपन्न हुआ । कोलकाता की इस टीम के द्वारा बेहद ही शानदार प्रस्तुति दी गई । बैंड के संगीत के दोनों के साथ लोग देर रात तक में झूमते रहे ।

इसके पूर्व मुंगेली व्यापार मेला के सातवें और आखिरी दिन दोपहर में छत्तीसगढ़ी व्यंजन बनाओ प्रतियोगिता संपन्न हुआ । इस प्रतियोगिता में 18 प्रतिभागियों ने सहभागिता निभाई । जिसमें श्रीमती ललिता श्रीवास ने प्रथम, श्रीमती प्रीति गोसाई ने द्वितीय एवं श्रीमती वर्षा रात्रे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मंच छत्तीसगढ़ी व्यंजन से सजा हुआ था, आयोजकों और दर्शकों ने छत्तीसगढ़ी व्यंजन का लुत्फ उठाया । इस प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में श्रीमती सुलोचना सुनील पांडे, श्रीमती विनिया राजू सिंह एवं श्रीमती रीना भूपेंद्र सिंह उपस्थित रहीं । संध्याकालीन कार्यक्रम में मुंगेली गाट टैलेंट 2025 संपन्न हुआ । जिसमें जिले के प्रतिभाशाली कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया । मंच से गायन, वादन, डांस, मिमिक्री, कत्थक जैसे कला का प्रदर्शन किया गया ।

इस प्रतियोगिता में वोकल क्वीन ग्रुप ने प्रथम, रिया कश्यप ने द्वितीय एवं भूमि मानिकपुरी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । मुंगेली गाट टैलेंट 2025 की निर्णय के रूप में श्रीमती विभा मसीह, शुभांगी कुलदीप एवं राहुल सिंह ठाकुर उपस्थित रहे । इसके साथ ही प्रतिवर्ष की तरह स्टार्स ऑफ टुमारो की टीम नवरात्रि में दुर्गा उत्सव झांकी प्रतियोगिता के टीम में से दुर्गा उत्सव समिति तीन समिति को मंच से सम्मानित करती है । इसी क्रम में व्यापार मेला 2025 में सिद्धिविनायक दुर्गा उत्सव समिति मुंगेली को प्रथम, हनुमंत दुर्गा उत्सव समिति मुंगेली को द्वितीय एवं ओम बाल दुर्गा उत्सव समिति मुंगेली को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया ।
रात्रि कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम के पूर्व अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री पुन्नूलाल मोहले की गरिमामय उपस्थिति रही । अतिथियों के दीप प्रज्वलन व स्वागत के पश्चात स्टार्स ऑफ टुमारो के अध्यक्ष महावीर सिंह ने सफल आयोजन में अपने संरक्षकों, जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन, नगर पालिका परिषद मुंगेली, जिले के समस्त नगर वासियों का अपने टीम की ओर से स्वागत किया ।

तत्पश्चात संयोजक रामपाल सिंह ने आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा- हम मुंगेली जिले को व्यापारिक दृष्टि से आगे बढ़ते हुए देखना चाहते हैं । इसके साथ ही क्षेत्र की नई प्रतिभाओं को लोगों के सामने प्रस्तुत करके आगे बढ़ाने की इच्छा रखते हैं । पर्यावरण के क्षेत्र में हम नगर में हरिहर मुंगेली-सुघ्घर मुंगेली के माध्यम से वृक्षारोपण करके लोगों को वृक्षारोपण के प्रति जागरूक करने का हमारा प्रयास जारी है । इसमें आप सब की सहभागिता हमें आगे बढ़ाने की अप प्रेरित कर रही है । तत्पश्चात उद्बोधन के क्रम में पुन्नूलाल मोहले ने कहा – यहां देश भर के व्यापारियों का प्रतिवर्ष आगमन होता है। इस तरह का मेला देखने के लिए हमें दूसरे बड़े शहर जाना पड़ता था । जो अब हमारे शहर मुंगेली में स्टार्स ऑफ टुमारो के माध्यम से देखने को मिल जाता है। लोगों को भव्य और आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी देखने को मिल जाता है । इसके लिए मैं संयोजक रामपाल सिंह सहित स्टार्स ऑफ टुमारो की पूरी टीम को बधाई देता हूं । इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष दीनानाथ केसरवानी ने कहा- मुंगेली व्यापार मेला के बारे में बोलने का नहीं समझने का विषय है । यह ऐसी संस्था है जो पूरे मुंगेली को एक साथ जोड़ देती है। इनके द्वारा सांस्कृतिक, व्यापारिक और पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य निरंतर किया जाता है। इस अवसर पर मैं संयोजक रामपाल सिंह, सहसंयोजक रामशरण यादव, अध्यक्ष भाई महावीर सिंह, सचिव विनोद यादव और कोषाध्यक्ष छोटे भाई धनराज परिहार के साथ ही पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं । स्टार्स ऑफ टुमारो की ओर से कोषाध्यक्ष धनराज परिहार ने इस आयोजन की सफलता के लिए नगर वासियों के प्रति आभार व्यक्त किया ।

साथ ही उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस आयोजन के लिए नगर वासियों का सहयोग मिलता रहेगा । कार्यक्रम का सफल और सुंदर संचालन टीम के सहसंयोजक रामशरण यादव ने किया । इस अवसर पर स्टार्स ऑफ टुमारो के इस भव्य आयोजन को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार में बड़ी भूमिका निभाने वाले सोशल मीडिया इनफ्लुएंसरों को भी सम्मानित किया गया । व्यापार मेला को सफल बनाने में सँस्था के संयोजक रामपाल सिंह, सहसयोंजक रामशरण यादव, अध्यक्ष महावीर सिंह, सचिव विनोद यादव, कोषाध्यक्ष धनराज परिहार, दिनेश गोयल, सतपाल मक्कड़, गोखलेश सिंह, विकास जैन, देवेंद्र परिहार, दीपक जैन, रणवीर सिंह, श्रेणिक पारेख, नीलेश केशरवानी, आशीष सोनी, अनुराग सिंह, सूरज मंगलानी, गिरीश सुथार, सुनील वाधवानी, अनीश जैन, देवशंकर श्रीवास्तव, गौरव जैन, कोमल चौबे, नागेश साहू, राहुल मल्लाह, पवन यादव, आर्या सिंह, मुकेश पांडेय, वासु पांडेय, रवि साहू, धीरज जैन, आशीष सिंह, पप्पू शर्मा, राहुल साहू, श्रेयांश बैद, वैभव ताम्रकार, रॉकी सलूजा, देवेंद्र सिंह, अजय चंद्राकर, चित्रकान्त सिंह, संतोष जांगड़े, श्रीओम सिंह, दिलबाग सिंह, रघुराज सिंह, सुरेश यादव, अमित साहू, परमेश्वर देवांगन सहित सँस्था के सभी सदस्य सक्रियता के साथ लगे हुवे है।

