Uncategorized

#SarkarOnIBC24 : बजट पर ‘बायकॉट’ पॉलिटिक्स! आंध्र-बिहार पर मेहरबानी, सियासी तनातनी

नई दिल्ली : Union Budget 2024 : संसद में आज आम बजट पर चर्चा का दिन था। आशा थी कि विपक्ष और सरकार बजट के विभिन्न पहलुओं पर बहस करेंगे। इसकी खूबियों-खामियों पर बात होगी, लेकिन संसद के दोनों सदनों में बिहार और आंध्र प्रदेश को भारी-भरकम पैकेज और बाकी राज्यों की अनदेखी के चलते जोरदार हंगामा हुआ। बात इतना आगे बढ़ गई कि कांग्रेस समेत इंडिया ब्लॉक के 4 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने नीति आयोग की बैठक में शामिल होने से इंकार कर दिया है। हलांकि ममता बनर्जी बैठक में शामिल होंगी।

यह भी पढ़ें : #SarkarOnIBC24 : नए भाजपाई Vs पुराने भाजपाई, रोष, असंतोष, आए दिन लाड़ाई! 

Union Budget 2024 :  मोदी 3.0 का पहला बजट विपक्ष को रास नहीं आया। पहले संसद के अंदर फिर बाहर इसके खिलाफ विरोध का झंड़ा बुलंद किया। राहुल, सोनिया, अखिलेश समेत इंडिया ब्लॉक के तमाम नेता संसद परिसर में इकट्ठा हुए और प्रदर्शन में शामिल हुए। विपक्ष का आरोप है कि इस बजट में सिर्फ बिहार और आंध्रप्रदेश का ख्याल रखा गया जबकि बाकी राज्यों की उपेक्षा की गई। सरकार ने अपनी कुर्सी बचाने पर ज्यादा ध्यान दिया JDU और TDP के दबाव में बजट बनाया जिससे कई राज्यों और क्षेत्रों की उपेक्षा हुई।

विपक्ष ने जहां बजट की खामियां गिनाई तो वहीं सरकार ने उस पर गुमराह करने का आरोप लगाया। सरकार ने विपक्ष के इस आरोप को खारिज किया कि इसमें सिर्फ बिहार और आंध्र प्रदेश का ध्यान रखा गया है।

यह भी पढ़ें : #SarkarOnIBC24 : सदन में नक्सल मुद्दे पर आर-पार! पक्ष-विपक्ष में तीखी नोकझोंक! 

Union Budget 2024 :  बजट चाहे घर का हो या देश का इसे बनाना आमतौर पर आसान नहीं होता। ऐसा शायद ही कोई बजट रहा हो जिससे सरकार समाज के हर वर्ग को संतुष्ट कर पाई हो। जहां तक विपक्ष के विरोध का सवाल है। उसका काम ही है बजट की खामियों को सामने लाना। ऐसे में अब देखना है कि सरकार इन आरोपों पर कैसे काउंटर अटैक करती है क्योंकि विपक्षी दलों के तेवर से लगता नहीं कि, फिलहाल वो सत्ता पक्ष पर ताबड़तोड़ हमले जारी रखेगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button