छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने किया जवाहर नवोदय विद्यालय के कामकाजों की समीक्षा साफ-सफाई व्यवस्था पर व्यक्त की गहरी नाराजगी

कलेक्टर ने किया जवाहर नवोदय विद्यालय के कामकाजों की समीक्षा
साफ-सफाई व्यवस्था पर व्यक्त की गहरी नाराजगी

मुंगेली सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज जिला मुख्यालय के समीप ग्राम चातरखार में संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य और

 

शिक्षक-शिक्षिकाओं की बैठक लेकर उनके कामकाजों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। बैठक में उन्होने नवोदय

 

विद्यालय में बच्चों की दर्ज संख्या, उपस्थिति, शिक्षक शिक्षिकाओं की स्वीकृत पद, भरे हुए पद आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके पूर्व कलेक्टर डाॅ. भुरे ने नवोदय विद्यालय के विभिन्न कक्षों का भ्रमण कर साफ-सफाई, मेस व्यवस्था, रसोई कक्ष, म्यूजिक एवं कम्प्यूटर कक्ष, अध्ययन कक्ष, शयन कक्ष आदि का अवलोकन किया। उन्होने

नवोदय विद्यालय के विभिन्न कक्षों का पर्याप्त साफ-सफाई नहीं होने पर अपनी गहरी नाराजगी व्यक्त की और उन्होने सख्त लहजे में प्राचार्य श्री व्हीके गौतम को नवोदय

विद्यालय के विभिन्न कक्षों का साफ-सफाई रखने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उन्होने रसोई कक्ष में कार्यरत

रसोईयों से भी रूबरू हुए और उनसे छात्र-छात्राओं के लिए नास्ता, भोजन, पेयजल आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं उन्होने रसोईयों को हाथ धोकर ही भोजन पकाने

और परोसने के निर्देश दिये। इसी तारतम्य में उन्होने सर्दी जुकाम से पीड़ित कक्षा 7वीं के छात्र श्री दयादीन से सौजन्य मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में

जानकारी प्राप्त की और प्राचार्य को छात्र के समुचित स्वास्थ्य उपचार के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला

शिक्षा अधिकारी श्री जीपी भारद्वाज और नवोदय विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button