निजात अभियान के तहत् तोरवा पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी।
बिलासपुर
सार्वजनिक स्थानों पर शराब सेवन करने वाले 05 आरोपी गिरफ्तार
आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
थाना क्षेत्र को नशामुक्त करने लगातार की जायेगी कार्यवाही – नाम आरोपी 1. अजीत यादव पिता समारू लाल यादव उम्र 28 साल ग्राम टिकारी थाना मस्तूरी बिलासपुर 2. सुग्रीव यादव पिता रामनाथ यादव 33 साल ग्राम टिकारी थाना मस्तूरी बिलासपुर 3. सत्यनारायण केवट पिता मनीराम केवट उम्र 25 साल ग्राम ध्रुवाकारी थाना पचपेड़ी बिलासपुर 4. लक्ष्मण यादव पिता धनाराम यादव उम्र 52 साल ग्राम टिकारी थाना मस्तूरी बिलासपुर 5. कृष्ण कुमार सोनी पिता दौलत राम सोनी उम्र 38 साल पता देवरीखुर्द बिलासपुर
पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह के द्वारा लगातार जिले में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने एवं जिला को नशामुक्त करने हेतु “निजात” अभियान के तहत् कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी. (कोतवाली) पूजा कुमार के निर्देशन में थाना क्षेत्रांतर्गत सार्वजनिक स्थान पर पेट्रोलिंग कर शराब सेवन करने वालों की धरपकड़ करने का अभियान चलाया गया । जो मुखबिर सूचना के आधार पर विभिन्न स्थानों से सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन करते पाए जाने पर पांच आरोपियों को पकड़ा गया आरोपियों के विरूद्ध पृथक पृथक आबकारी एक्ट के प्रावधानों के अंतर्गत कार्यवाही कर गिरफतार किया गया है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अंजना केरकेट्टा, कमल नारायण शर्मा, भरत लाल राठौर , दिनेश सिंह, आर. अशोक चंद्राकर लक्ष्मी कश्यप , धीरेंद्र सिंह का सराहनीय योगदान रहा।