Uncategorized

धूमधाम से मनाया जाएगा नवरात्र का पर्व,शारदीय नवरात्र को लेकर उत्साह,मंदिर में साज सज्जा लगभग पूरी, भक्तों के लिए लगेगा भंडारा,

जांजगीर चांपा – कोरोना की बंदिश हटने के बाद इस बार आस्था का महापर्व नवरात्र धूमधाम से मनाया जाएगा, शारदीय नवरात्रि को लेकर सभी वर्ग में उत्साह है, देवी मंदिरों में साज सज्जा और तैयारियां अंतिम दौर पर है, साथ ही भक्त भी मनोकामना ज्योति कलश प्रजवलित कराने पहुंच रहे हैं, मंदिरों में इस बार भक्तों की भीड़ उमड़ेगी, जिला मुख्यालय जांजगीर से लगे ग्राम खोखरा के मां मनका दाई मंदिर में इस बार तीन साल बाद मेला लगेगा, इस बात को ध्यान में रखते हुए तैयारी जोर शोर से की जा रही है, मंदिर परिसर में कई सीसी टीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं, पुलिस की भी चाक चौबंद व्यवस्था भी की गई हैं, पास में तालाब होने के कारण गोताखोरों की भी व्यवस्था की गई हैं,साथ ही भक्तों के द्वारा चार हजार से भी ज्यादा ज्योति कलश प्रज्वलित कराए जाएंगे, नवरात्रि के पर्व पर दूर – दूर से मनोकामना लेकर भक्त मां की दर्शन के लिए आते हैं, दर्शनार्थियों के लिए प्रसाद के तौर पर भंडारा भी रखा गया हैं और रात में जसगीत का भी आयोजन कराया जाएगा, मंदिर ट्रस्ट नवरात्र पर्व की अंतिम तैयारियो में जुटा है।

वही मंदिर के बैगा होरिलाल ने बताया कि खोखरा तिवारी परिवार के स्व. रामखिलावन तिवारी को मंनकादेवी मां सवप्न में आई थी उसी दौरान इस स्थान पर खुदाई कराया गया जहां मिट्टी से बने देवी मां के आकार में प्रतिमा निकली, वह मूर्ति देवी मां के रूप में थी,जिसे इस जगह पर स्थापित किया गया, और देवी मां का नाम मनकादेवी पड़ा, जिसके बाद बैगा के द्वारा ही पूजा कराया जाता हैं , कई वर्षो बाद समिति गठित कर इस मंदिर को ट्रस्ट में शामिल किया गया ,साथ ही ट्रस्ट के द्वारा इस देवी मंदिर का धीरे धीरे जीर्णोधार किया गया आज की स्थिति में इस मंदिर के रूप को अलग अलग डिजाइनों से सजाया गया हैं वही यह मंदिर अब आकर्षण का केंद्र बन चुका हैं ,

Related Articles

Back to top button