नवागढ़ में छप्पर की घर की लगी आग, खाक
सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ नवागढ़- शनिवार सुबह करीब 11 बजे नवागढ़ के वार्ड पांच बावापारा नवागढ़ में भुखन पूरी गोस्वामी के घर में अचानक आग लग गई। इससे छप्पर का घर पूर्णतः जलकर खाक हो गया। साथ ही अन्य घरों में भी आग पहुंच गया था। जिस तुरंत पानी डालकर काबू पाया गया।
इधर घर में आग लगने की जानकारी नगर पंचायत को सूचना दी। वहीं मौके पर पहुंची दमकल वाहन कम पानी होने के कारण वह आग पर काबू नहीं पाया। फिर लोगों ने अपनी-अपनी घरों के बर्तनों से पानी डालकर आग को बुझाने का प्रयास किया।
दमकल वाहन आग को बुझाने में नाकाम, आक्रोश
नगर पंचायत दमकल वाहन होने के कारण अधिकारी-कर्मचारियों के लापरवाही के कारण आग को बुझाने में नाकाम रहा। जहां घटना स्थल में तो पहुंची, लेकिन वाहन में पर्याप्त पानी नहीं होने के कारण आग पर काबू नहीं पाया गया। जिसे नागरिकों में काफी आक्रोश देखने को मिला। इसके अलावा नगर पंचायत में ट्रैक्टर की कमी भी है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117