लगातार मांग के बाद भी पुलिस चौकी नही खोलना पड़ा भारी
फिर हो गई एक युवक की हत्या तो आक्रोशित है भाजपा के जनप्रतिनिधि
दुर्ग। चंडी शीतला मंडल के द्वारा कुछ दिनों पूर्व दुर्ग पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर को ज्ञापन सौंपकर मंडल के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 56,1 ,2 एवं वार्ड क्रमांक 9, 10, 11 ,12 को लेकर पुलिस चौकी की मांग की गई थी जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा यह आश्वासन दिया गया था कि शहर के पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारियों से चर्चा कर जल्द पुलिस चौकी खेली जाएंगी पर आज तक पुलिस चौकी नहीं खोली गई है जिसकी परिणीति शंकर नगर क्षेत्र में एक युवक की हत्या के रूप में देखने को मिली, जिससे आसपास के नागरिकों में भय एवं खौफ का माहौल व्याप्त है। चंडी शीतला मंडल के भाजपा के अध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकर ने कहा कि मंडल के द्वारा पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया था जिसमें मांग की गई थी कि इन क्षेत्रों में तत्काल पुलिस चौकी खोली जाए इन क्षेत्रों के कई जनप्रतिनिधि भी ज्ञापन सौंपने के दौरान उपस्थित थे। इन क्षेत्रों में लगातार गुंडागर्दी, मारपीट, नशाखोरी,छेडख़ानी की घटनाएं होती रहती है पर प्रशासन के द्वारा इस विषय पर गंभीरता से नहीं सोचे जाने पर आज उसकी परिणिति एक युवक की हत्या के रूप में देखने को मिली। मैं पुलिस प्रशासन से मांग करता हूं कि जल्द से जल्द इन क्षेत्रों में पुलिस चौकी की स्वीकृति प्रदान करें अन्यथा जन आंदोलन किया जाएगा।
भाजयुमो के जिला मीडिया प्रभारी राजा महोबिया ने कहा कि इन क्षेत्रों में पुलिस थाने दूर होने के चलते अपराधी अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। श्री महोबिया ने कहा कि इन वार्डों में प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के नाम रहवासियों के द्वारा पत्र लिखकर पुलिस चौकी खुलवाने को लेकर गुहार लगाई जाएगी ताकि प्रशासन के कान में बात तो पहुंचे और जल्द से जल्द यह कार्य शुरू किया जाए।