छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

आयुक्त ने किया एरियर्स राशि की भुगतान

भिलाई।  नगर पालिक निगम, भिलाई में कार्यरत् तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को सातवां वेतनमान की देय एरियर्स राशि लगभग 1 करोड़ 20 लाख का भुगतान आयुक्त एस0के0 सुंदरानी के निर्देश पर कर्मचारियों के खाते में लेखा विभाग द्वारा कर दिया गया है।

 

उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के नगरीय प्रशासन द्वारा 01 अप्रैल 2018 से घोषित सातवां वेतनमान कि एरियर्स राशि कर्मचारियों को दिया जाना था जिसके लिए कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने आयुक्त से मिलकर होली पूर्व एरियर्स राशि की भुगतान की मांग की थी आयुक्त ने निगम की वित्तीय स्थिति को ध्यान में रखते हुए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को होली के एक दिन पूर्व एरियर्स राशि का भुगतान किया कर दिया था, और सोमवार को तृतीय श्रेणी कर्मचारियों को एरियर्स की राशि का भुगतान कर दिया है जिसपर निगम कोष में लगभग 1 करोड़ 20 लाख रुपये का वित्तीय भार आया है। आयुक्त श्री सुंदरानी ने प्रथम श्रेणी के अधिकारियों के एरियर्स राशि का भुगतान भी शीघ्र करने को आश्वस्त किया है।

Related Articles

Back to top button