छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

डॉ संतोष राय इंस्टीट्यूट के छात्रों ने सीबीएसई 12 वीं में पाई शानदार सफलता

भिलाई। सीए, सीएस, सीएमए में शानदार सफलता अर्जित करने वाली संस्था डॉ संतोष राय इंस्टीट्यूट के 12 वीं कामर्स छात्रों ने शानदार सफलता अर्जित की है। संस्था के डॉ. संतोष राय ने बताया कि संस्था में नयन पण्डा ने प्रथम 96.2 प्रतिशत (केपीएस नेहरू नगर ), और द्वितीय खुशी मिश्रा 95.4 प्रतिशत (एमबीवीबी), तृतीय हनी अग्रवाल 95.2 प्रतिशत (केपीएस नेहरू नगर ), चैथा स्थान पूजा टोपे 94.8 प्रतिशत (श्री शंकराचार्य विद्यालय) पाचवां स्थान सौम्य विलियम 94.4 प्रतिशत (माइल स्टोन एकाडमी), शुभी जैन 92 प्रतिशत (केपीएस नेहरू नगर ) अंक पाए हैं।

इसी प्रकार अनुराग गुप्ता 91.8 प्रतिशत (केपीएस नेहरू नगर ), प्रियंका तिवारी 91.4 प्रतिशत (एसएसएस-7), गौरव साहू 91.4 प्रतिशत (केवी काम्पटी), शुभांगी बिसवाल 91 प्रतिशत (एमबीवीबी), उत्सव शर्मा 90.4 प्रतिशत (एमवीएन), हर्श अग्रवाल 90.4 प्रतिशत (केपीएस नेहरू नगर ), सुमन्त टॉक 90 प्रतिशत (केपीएस नेहरू नगर), सुर्या चन्द्राकर 89.8 प्रतिशत (केपीएस नेहरू नगर), सी.एच चैतन्य 89.6 प्रतिशत (एसएसएस-7), अनुश्का पाठक 89.6 प्रतिशत (एसएसवी-10), गोल्डी कुमारी 89.4 प्रतिशत (एसएसवी), मोहम्मद हमजा 89.4 प्रतिशत (एमजीएम), पुलकित गजेन्द्र 89.4 प्रतिशत (डीएवी हुड़को), राशी बोहरा 89.4 प्रतिशत (केपीएस नेहरू नगर), खुशी पी. अग्रवाल 89.2 प्रतिशत (बीपीएस बिलासपुर), साब्या फिरदोश 88.6 प्रतिशत (एमबीवीबी), सिद्धार्थ जैन 88.5 प्रतिशत (केपीएस नेहरू नगर), प्रतीक पटेल 88.2 प्रतिशत (एसएसएस-4) , दिशा कारिया 88 प्रतिशत (वीएचएस), भाव्या 87.6 प्रतिशत (डीएवी हुड़को), अनिशका जैन 87.6 प्रतिशत (डीएवी बिलासपुर), गौरविता गुहा 87.2 प्रतिशत (डीएवी हुड़को), शुभम डिंगा 86.6 प्रतिशत (डीपीएस, दुर्ग), अनन्या बाबर 85.8 प्रतिशत (एमजीएम), अक्षर गुप्ता 85.6 प्रतिशत (इन्दु आईटी), रौनक गुप्ता 85.4 प्रतिशत (सेंट जेवियर, बरनी), नेहा गुप्ता 85.2 प्रतिशत (इन्दु आईटी), ओजस्वी वर्मा 84.6 प्रतिशत (डीपीएस रिसाली), शुभम सोनी 84.2 प्रतिशत (डीपीएस दुर्ग), सृष्टी मानेकर 83.8 प्रतिशत (एसएसएस-7), अंशुल सिंह 82.6 प्रतिशत (डीपीएस, बिलासपुर), प्रियांशु कुमार 82.6 प्रतिशत (डीपीएस दुर्ग), मोनिशा टंडन 82.4 प्रतिशत (आदित्य बिरला ग्रुप स्कूल), अनिशका सिंह 82.6 प्रतिशत (एसएसवी-10), प्रशांत वर्मा 81.4 प्रतिशत (जेएनवी माना), जतिन तरफदार 81 प्रतिशत (केपीएस नेहरू नगर), पियूष थनथराटे 81 प्रतिशत (एमबीवीबी), अविश रॉबिनसन 80.2 प्रतिशत (केपीएस बिलासपुर), पुजा करमोकर 80 प्रतिशत (एमबीवीबी) छात्र-छात्राए जिन्होने 80 प्रतिषत से अधिक अंक प्राप्त किया।

Related Articles

Back to top button