छत्तीसगढ़

3 IPS समेत 60 से ज्यादा अफसरों के तबादले, CM की सुरक्षा में लगे अधिकारी भी बदले

सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ रायपुर- राज्य पुलिस विभाग में सरकार ने थोक में तबादला किया है। इसमें तीन आइपीएस समेत 60 से अधिक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, डीएसपी व निरीक्षक समेत अन्य प्रभावित हुए हैं। वहीं, मुख्यमंत्री सुरक्षा में वर्षों से तैनात रहे कई अफसरों को भी हटा दिया गया है। रायपुर शहर के भी तीन से अधिक सीएसपी प्रभावित हुए हैं।

गृह विभाग से जारी आदेश के अनुसार आइपीएस उद्दंदी उदय किरण सहायक एसटीएफ बघेरा दुर्ग से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुकमा, विजय अग्रवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर से 7वीं वाहिनी छसबल भिलाई और रामकृष्ण साहू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा से सेनानी 4थी वाहिनी छसबल माना रायपुर स्थानांतरित किए गए हैं।

श्वेता के बदले मेश्राम एआरटीओ

एआरटीओ के पद से स्थानांतरित श्वेता सिन्हा के स्थान पर गोपीचंद मेश्राम को पदस्थ किया गया है। मेश्राम रापुसे के अफसर हैं। अभी वे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग के पद पर पदस्थ हैं। सरकार ने उनकी सेवाएं प्रतिनियुक्ति पर उप आयुक्त परिवहन के पद पर परिवहन विभाग को सौंपी है।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button