जिले में आज कोरोना पॉजिटिव के चार मरीज मिले!
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-कांकेर
जिले में आज कोरोना पॉजिटिव के चार मरीज मिले!
जिले के दुर्गूकोंदल विकासखण्ड के ग्राम हाटकोंदल निवासी 32 वर्षीय युवक, कांकेर विकासखण्ड के ग्राम सुरेली निवासी 23 वर्षीय युवक, उदयनगर ठेलकाबोड़ कांकेर के निवासी 26 वर्षीय और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय कांकेर में पदस्थ कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्राम दसपुर निवासी 27 वर्षीय का कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसे ईलाज के लिए कोविड-19 अस्पताल माना रायपुर भेजा गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एल. उईके ने बताया कि सभी संदिग्ध व्यक्तियों का कोरोना टेस्ट जांच में पॉजिटिव पाया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से कांकेर जिले के संबंधित क्षेत्र को सील कर कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है और एक्टिव सर्विलेंस टीम द्वारा घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है। कन्टेंमेंट जोन में लोगों का आवागमन प्रतिबंधित किया गया है। स्वास्थ्य अमला चौकस एवं सतर्क है तथा निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100