बरेला के किराना स्टोर के गोदाम से राजश्री पान मसाला के 9 सौ पैकेट चोरी होने की सूचना थाने में दर्ज करायी गई

तखतपुर टेकचंद कारड़ासबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
तखतपुर-
तखतपुर- बरेला के किराना स्टोर के गोदाम से राजश्री पान मसाला के 9 सौ पैकेट चोरी होने की सूचना थाने में दर्ज करायी गई है जिस पर पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।
जरहागांव थाना अंतर्गत बरेला में किराना दुकान संचालक मनोज गागवानी पिता सच्चानंद गागवानी उम्र 42 वर्ष ने थाने में सूचना दिया है कि उसका मेनरोड बरेला में मुरलीधर मनोज कुमार के नाम से किराना स्टोर संचालित है। 22 मई की सुबह 11 बजे
जब वह अपने गोदाम से समान निकालने के लिए गया तो देखा कि गोदाम का ताला टुटा हुआ है और वहां से राजश्री पान मसाला के 9 सौ पैकेट गायब हो गए है जिसकी कीमत लगभग 113400 एक लाख तेरह हजार चार सौ है जिसकी शिकायत जरहागांव थाने में दर्ज करायी गई। पुलिस ने शिकायत पर मामले को जांच में लिया है।
तखतपुर के आरोपी की संलिप्तता की अंदेशा- किराना दुकान संचालक को अंदेशा है कि तखतपुर में छापे के दौरान जिनसे राजश्री बरामद हुआ है वह शायद आरोपीयों ने ही उसके गोदाम से ही चोरी की है और उनसे पूछताछ करने से चोरी का राज खुल सकता है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100