देश दुनिया

कोरोना वायरस: सरकार ने कहा- प्‍लाज्‍मा थेरेपी अभी अप्रूव नहीं, चल रही रिसर्च | coronavirus Plasma therapy is being experimented however no evidence that this can be used as a treatment Ministry of Health | nation – News in Hindi

कोरोना वायरस: सरकार ने कहा- प्‍लाज्‍मा थेरेपी अभी अप्रूव नहीं, चल रही रिसर्च

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय (Ministry of Health) ने कहा कि प्‍लाज्‍मा थेरेपी (Plasma therapy) को अभी तक आईसीएमआर (ICMR) की ओर से अप्रूव नहीं किया गया है. आईसीएमआर ने केवल इसे ट्रायल और रिसर्च के तौर पर आजमाने के लिए कहा है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय (Ministry of Health) ने कहा कि प्‍लाज्‍मा थेरेपी (Plasma therapy) को अभी तक आईसीएमआर (ICMR) की ओर से अप्रूव नहीं किया गया है. आईसीएमआर ने केवल इसे ट्रायल और रिसर्च के तौर पर आजमाने के लिए कहा है.

नई दिल्‍ली. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के संयुक्‍त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि कोरोना वायरस के मरीजों को आरोग्‍य सेतु ऐप को डाउनलोड करना जरूरी है. मरीज ट्रिपल लेयर मास्‍क का उपयोग करें. उन्‍होंने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर अभी तक कोई अप्रूव थेरेपी नहीं है. प्लाज्मा थेरेपी को लेकर प्रयोग चल रहे हैं. प्लाज्मा थेरेपी से ठीक न होने पर जान जाने का खतरा, इसपर भी रिसर्च और ट्रायल जारी है. इसे लेकर किसी तरह का दावा करना गलत होगा.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा कि प्‍लाज्‍मा थेरेपी को अभी तक आईसीएमआर की ओर से अप्रूव नहीं किया गया है. आईसीएमआर ने केवल इसे ट्रायल और रिसर्च के तौर पर आजमाने के लिए कहा है. इसे लेकर अभी तक कोई पुख्‍ता सबूत नहीं मिले हैं कि इसका ट्रीटमेंट के तौर पर इस्‍तेमाल किया जा सकता है. अमेरिका में भी इसे अभी एक्‍सपेरिमेंट के रूम में ही लिया जा रहा है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा कि आईसीएमआर ने एक नेशनल स्‍टडी को लॉन्‍च किया है. जिसके तहत प्‍लाज्‍मा थेरेपी के प्रभाव का अध्‍ययन किया जाएगा. जब तक यह अध्‍ययन पूरा नहीं हो जाता तब तक आईसीएमआर प्‍लाज्‍मा थेरेपी की मंजूरी नहीं देगा.

ये भी पढ़ें:

साधुओं की हत्या पर उद्धव ने CM योगी को फोन किया, कहा- सख्‍त कार्रवाई करिए

रोना के 1543 नए केस, 684 मरीज ठीक हुए, 17 जिलों में 28 दिन से कोई केस नहीं

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 28, 2020, 5:06 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button