छत्तीसगढ़

तोखन साहू ने मेट्रो यात्रा कर देखा स्वच्छता व दक्षता का मानक, कहा — डीएमआरसी ने बनाया ‘सुरक्षित परिवहन’ का नया कीर्तिमानकेंद्रीय मंत्रियों ने CNG से परिवर्तित विद्युत ऑटो में की यात्रा

तोखन साहू ने मेट्रो यात्रा कर देखा स्वच्छता व दक्षता का मानक, कहा — डीएमआरसी ने बनाया ‘सुरक्षित परिवहन’ का नया कीर्तिमान
केंद्रीय मंत्रियों ने CNG से परिवर्तित विद्युत ऑटो में की यात्रा

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट/ मनोहर लाल एवं तोखन साहू ने CNG से परिवर्तित विद्युत ऑटो रिक्शा में सवारी की। यह पहल भारत की सतत और समावेशी शहरी परिवहन नवाचार क्षमता का प्रतीक है।

श्री साहू ने दिल्ली मेट्रो संचालन का निरीक्षण किया उद्घाटन सत्र के बाद श्री साहू ने गुरुग्राम के मिलेनियम सिटी सेंटर से दिल्ली के सेंट्रल सेक्रेटेरिएट तक मेट्रो यात्रा की और दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) के संचालन का निरीक्षण किया।

उन्होंने यात्री सुविधाओं, सुरक्षा प्रोटोकॉल और स्वच्छता की समीक्षा की तथा मेट्रो कर्मचारियों से संवाद किया।

श्री साहू ने कहा —“मुझे यह देखकर प्रसन्नता हुई कि प्लेटफॉर्म और ट्रेनें अत्यंत स्वच्छता और अनुशासन के साथ रखी जा रही हैं। डीएमआरसी सुरक्षित, विश्वसनीय और कुशल शहरी परिवहन के क्षेत्र में निरंतर मानक स्थापित कर रहा है।”

Related Articles

Back to top button