छत्तीसगढ़

अकलतरा स्टेशन में कोयले की खुली नीलामी बिक्री 07 नवम्बर 2025 को |

अकलतरा स्टेशन में कोयले की खुली नीलामी बिक्री 07 नवम्बर 2025 को |

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट/ 31 अक्टूबर 2025/ तत्सबंधित सूचना के अंतर्गत अकलतरा स्टेशन में पड़े लगभग 520 टन कोयले की नीलामी अकलतरा रेलवे स्टेशन के मुख्य स्टेशन प्रबंधक कार्यालय में दिनांक 07 नवम्बर 2025 दिन शुक्रवार को दोपहर 12 बजे करना सक्षम प्राधिकारी द्वारा निर्धारित किया गया है | इच्छुक पार्टी/पार्टियों को खुली बोली नीलामी हेतु निर्धारित समय व दिनांक तथा स्थान पर उपस्थित होकर प्रक्रिया में भाग लेना होगा व उच्चतम बोली लगाने वाली पार्टी के पक्ष में नियमानुसार नीलामी की जाएगी | नीलामी में क्रय किए गए कोयले के मूल्य का भुगतान 18 प्रतिशत जीएसटी सहित नगद /डीडी के रूप में नीलामी स्थल पर करना होगा व संबन्धित माल को नीलामी तिथि से 10 दिनों के अंदर रेलवे परिक्षेत्र से अपने जोखिम एवं खर्चे पर संबन्धित पार्टी को हटाना होगा | इस संबंध में रेलवे प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की ज़िम्मेदारी का वहन नहीं किया जाएगा |

Related Articles

Back to top button