छत्तीसगढ़

राजनीतिक दलों को मिला मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण का प्रशिक्षण

राजनीतिक दलों को मिला मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण का प्रशिक्षण

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट ।:- 10 अक्टूबर/भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बेलतरा विधान सभा क्षेत्र के लिये राजनैतिक दलों द्वारा नियुक्त बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) का प्रशिक्षण स्वामी आत्मानंद लालबहादुर शास्त्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर स्थित पंडित देवकीनंदन दीक्षित सभागृह बिलासपुर में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में सभी राजनैतिक दलों के लगभग 200 बीएलए के साथ ही पार्षद गण एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित सदस्यों को बीएलए का कर्तव्य, निर्वाचन आयोग के लिये उल्लेखित संवैधानिक प्रावधान, मतदाता सूची एवं मतदाता सूची में नाम जोड़ने, सुधारने एवं विलोपन कराने की फार्मों की प्रक्रिया, आवेदन के साथ संलग्न होने वाले आवश्यक दस्तावेज के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही आगामी दिनों में होने वाले मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्यकम में हाने वाले कार्यों के सम्बन्ध में भी जानकारी दी गई। इसके पूर्व कल बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के लिये नियुक्त किये गये बूथ लेवल एजेंट का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें विभिन्न राजनैतिक दलों के लगभग 250 बीएलए एवं जन प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button